ग्राम कचहरी में पति-पत्नी के बीच तलाक
पुपरी (सीतामढ़ी), निसं : प्रखंड की झझिहट पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का निबटारा तलाक देकर किया गया। पंचों ने दोनों की सहमति पर मुहर लगाते हुए अलग-अलग रहने का फैसला सुनाया। जानकारी के मुताबिक भहमा गांव निवासी हबीब अंसारी के पुत्र अकबर अंसारी की शादी पुपरी गांव निवासी अब्बास अंसारी की पुत्री उसरत खातून से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और मामला उलझता चला गया। झझिहट ग्राम कचहरी में सरपंच शंभू प्रसाद कर्ण, पुपरी सरपंच रामू मिश्रा की उपस्थित में पंचायत बुलाई गई। जिसमें लड़का-लड़की पक्षों के परिजनों और गणमान्य लोगों के बीच लड़की के पति के साथ नहीं रहने की इच्छा पर दैन मेहर के तहत ा तलाकनामा बनाया गया। पंचायत में लिए गए फैसले को उपस्थित उप सरपंच महेन्द्र पासवान, पंच सकलदेव पंडित के अलावा कांती देवी, मो. इमाम, अली हसन गफ्फार, आशिक नौसाद आदि ने सहमति प्रदान की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।