हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शिवालय
सीतामढ़ी। सावन की दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा शिवालय। लाल पीले और केसरिया क
सीतामढ़ी। सावन की दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा शिवालय। लाल पीले और केसरिया केसरिया परिधान में बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने जाते भक्तों की टोली का तांता लगा रहा। गांव से लेकर शहर तक जिले में श्रद्धा एवं आस्था का सैलाब शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़ता रहा। अहले सुबह से देर शाम तक लोग शिवालयों में मत्था टेक एवं जलाभिषेक कर भक्तजन श्रद्धा के साथ भगवान शंकर से कृपा मांगते दिखे। इस दौरान इलाका हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा।
हलेश्वर स्थान में लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक : फतहपुर गिरमिशानी स्थित बाबा हलेश्वरनाथ महादेव जहां रविवार की संध्या से ही भक्तों का आना शुरू होने लगा। बागमती ढेंग घाट से कांवरियों ने जल बोझ कर पदयात्रा करते हुए हलेश्वर स्थान पहुंच रहे थे। जैसे जैसे दिन ढल रहा था भक्तों का सैलाब उमड़ रहा। मंदिर सुरक्षा समिति की ओर से भक्तों की सहायता के लिए कई दर्जन वो¨लटियर की तैनाती की गई थी। सचिव सुशील कुमार ने बताया कि जलाभिषेक के लिए दिन भर भक्ताओं का तांता लगा रहा। प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। दंडाधिकारियों के साथ महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।
इन शिवालयों में भी उमड़ती रही श्रद्धालुओं की भीड़
दूसरी सोमवारी को अन्हारी स्थित बाबा अदभूत नाथ महादेव, पुपरी स्थित बाबा नागेश्वर नाथ महादेव, सोनबरसा के मढि़या महादेव, मेजरगंज स्थित बाबा सुकेश्वर नाथ महादेव, दमामी मठ, सुरसंड स्थित बाबा बाल्मिकेश्वर नाथ महादेव, अमाना स्थित अमनेश्वर नाथ महादेव, बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निलकंठ महादेव, हरिहरपुर महादेव, सहसराम स्थित शिव मंदिर, बेलसंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मंदिर, डुमरा के चंडी धाम, जेल परिसर, कोर्ट परिसर, आइटीआइ परिसर, आरक्षी केंद्र सिमरा, आफिसर्स कॉलोनी, शंकर चौक, संतोषी चौक, राजोपट्टी, शहर के जानकी स्थान, नाका नंबर एक एवं पुनौरा धाम समेत पूरे जिले के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। लोगों ने भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
भक्ति गीतों पर थिरकते रहे श्रद्धालु
दूसरी सोमवारी के अवसर पर कावंरियों से लेकर साधारण भक्त बाबा की भक्ति गीतों पर थिरकते हुए शिवालय पहुंचे। जहा जलाभिषेक करने के बाद ही अन्न जल ग्रहण किया। इस दौरान कोई डीजे पर तो कोई बाबा के मधुर संगीत की लय पर झूमते रहे।
कही भजन तो कही रूद्राभिषेक
दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में नियमित रूप से पूजा-अर्चना जारी रही । कहीं रुद्राभिषेक किया गया तो कही भजन कीर्तन तो कही रुद्री पुजा का आयोजन किया गया। जिले के सभी शिवालयों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था देखी गई। प्रशासन सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर सक्रिय नजर आए। प्रसाशन द्वारा कमिटी से मिलकर भीड़ को भी नियंत्रित करते देखा गया। महत्पूर्ण मंदिरों में मजिस्टेट के साथ पुलिस बल के जवान चक्कर भी लगाते देखे गए। काव¨रयों के रास्ते में भी पुलिस बल को तैनात रखा गया था। कई मंदिरों में सैप के जवानों को भी मुस्तैद देखा गया।
चोरौत : शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी । जलाभिषेक को लेकर सुबह 4 बजे से ही बोल बम की जयकारा के साथ बच्चे, महिला और पुरुष पक्तिबद्ध होकर बाबा को जलाभिषेक किया। भक्तों ने सुबह से ही हर हर महादेव और जय शिव ओंकारा बोल बम आदि नारे लगाते हुए चोरौत के पहाड़ी मंदिर, वर्मा के वरमेश्वरनाथ मंदिर, अमनपुर मे लोकेश नाथ मंदिर, यद्दुपट्टी के मानेश्वरनाथ मंदिर आदि शिवालयों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा । सड़कों पर पीले वस्त्रधारी ही नजर आ रहे थे । शिवालयों में भगवान शिव के ¨लग की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसे लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था की गई हैं । वही बर्मा के बरमेश्वर नाथ मंदिरों मे सैकड़ों भक्तों ने चोरौत होते हुए हरिपुर-कोकण के विर्जा गंगा मे जल लेकर लेकर पुण: मंदिर में जलाभिषेक किया ।
सुरसंड : प्रखंड क्षेत्र में दुसरी सोमवारी के दिन भारत-नेपाल सीमा स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करने में सुरसंड पुर्वी, सुरसंड पश्चिमी, सुरसंड उत्तरी, बनौली, बराही, सहसराम, पिपरा, बिसनपुर, रधाउर, हरारीदुलारपुर, चंदपट्टी, मलाही, करुणा गांव सहित नेपाल के महोत्तरी जिले के हलखोरी मरुवाही सकरी आदि गांव से पहुंच कर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह से लेकर श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक के साथ साथ हर हर महादेव, ॐ नम: शिवाय सहित भोले नाथ के जयकारे लगाएं । कड़ी धुप में अलग-अलग शिवालयों में श्रद्धालुओं की आने का सिलसिला जारी रहा। सुरसंड के स्थानीय बाबा गरीब स्थान प्रांगण में जलाभिषेक किया गया। मेला प्रांगण में उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया। सुरसंड के अमाना पंचायत स्थित अमनेश्वर धाम में अलग-अलग गांवों से आए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं सुरसंड प्रखंड क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ से अधिक संख्या में बाइक पर सवार बोलबम यात्रियों ने नेपाल के ऐतिहासिक लंगूर खोला एवं हलेसी के लिए रवाना हुए। चार दर्जन साइकिल बम ने पहलेजा से जल लाकर सुरसंड पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने हरहर महादेव ॐ नम: शिवाय की जयकारा के साथ जलाभिषेक किया।
पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दिनभर श्रद्धालुओं का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में तांता लगा रहा। शहर स्थित बाबा नागेश्वर स्थान मंदिर में अहले सुबह से ही बोलबम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजने लगा। इसके बाद जैसे-जैसे दिन ढलता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। खासकर सुदूर ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर परिसर छोटा पड़ गया। कड़ाके की धूप व उमस के बावजूद आस्था भारी पड़ती रही। भीड़ के कारण सीतामढ़ी-मधुबनी पथ पर शहर में आवागन पर भी प्रतिकूल असर देखा गया। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा। इसको लेकर बाजार में रौनक देखी गई। कहते है बाबा नागेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है। यही वजह है कि अनुमंडल ही नही सीमावर्ती प्रखंडों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु इस माह में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक व पूजा अर्चना को पहुंचते है। श्रद्धालुओं की माने तो यहां सच्ची मन से मांगी गई हर मुराद भगवान शिव भक्तों की पूरा करते हैं। भीड़ को लेकर प्रशासन भी काफी चौकस रहा। काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती देखी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।