वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा
सीतामढ़ी। चोरौत प्रखंड के वर्मा गांव स्थित श्रीश्री 108 वरमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में मंगलवार को सात
सीतामढ़ी। चोरौत प्रखंड के वर्मा गांव स्थित श्रीश्री 108 वरमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में मंगलवार को सातवें दिन पंडित विमलेश झा द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई। बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा पर दूध चढाने एवं पूजन का कार्य भक्तों द्वारा शुरू हो गया। सुबह वैदिक मंत्रों के साथ पंडित ने कई भक्तों को नियमबद्ध पूजन कराया। मध्याह्न काल तक महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ पूजन को लेकर रही। यज्ञ समिति द्वारा पूजन प्रक्रिया के उपरान्त शाम में महा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। पूजन व महाभागवत कथा वाचन के कारण पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं शामिल होकर पूजन व कथा का आनन्द लेने के साथ ही ज्ञान के सागर में गोते लगा कर अपने को कृतार्थ करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर यज्ञ समिति ने रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम कुन्जबिहारी (मिथिला रत्न) को लेकर दूर - दूर गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सांसद रामकुमार शर्मा एवं जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने बरमेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। बाद में सांसद ने मंदिर परिसर में एक हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की। मौके पर मुखिया योगेन्द्र साह, सरपंच ध्रुव महतो, यज्ञ के उपाध्यक्ष भोगी पंजियार, कोषाध्यक्ष रामबाबू राउत, सह कोषाध्यक्ष छितन पंजियार, सचिव ईश्वर प्रसाद महतो, सह सचिव गौरी पंजियार, विभिषण पंजियार, गणेश ठाकुर एवं उपेन्द्र पंजियार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।