Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को मिलेगी सरकारी नौकरी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 12:29 AM (IST)

    सीतामढ़ी । उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पूर्व शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन सरकरी सेवा में चतुर

    सीतामढ़ी । उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पूर्व शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन सरकरी सेवा में चतुर्थ वर्ग के स्वीकृत रिक्त पदों पर किया जाएगा। इसके लिए विभाग से हरी झंडी मिलते ही आवेदन आना शुरू हो गया है। अब तक 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है। शिक्षा अनुदेशकों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए डीईओ महेश्वर साफी की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें शिक्षा अनुदेशकों की बहाली को हरी झंडी दी गई थी। जिला स्तरीय कमेटी में डीईओ को अध्यक्ष, डीपीओ साक्षरता को सदस्य सचिव व सदस्यों में डीएम द्वारा मनोनीत वरीय पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी को शामिल किया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी उमेश प्रसाद ¨सह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में अभ्यर्थियों की सूची विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। डीपीओ श्री ¨सह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वैसे अनुदेशकों के समायोजन पर विचार किया गया है, जो अनौपचारिक शिक्षा योजना की समाप्ति के समय अर्थात 31 मार्च 2001 तक कार्यरत रहे हो। अनौपचारिक शिक्षा योजना की समाप्ति से पूर्व लगातार तीन वर्षो तक कार्यरत रहे है। संबंधित अनुदेशकों द्वारा समयोजन के लिए सर्वोच्च अथवा उच्च न्यायालय में 26 फरवरी तक वाद दायर किया गया था। आर्हता प्राप्त आवेदकों को अपने आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र, पहचान पत्र, तीन स्वअभिप्रमाणित फोटोग्राफ, जन्म तिथि, आरक्षण व मैट्रिक आदि का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक तीन प्रति में आवेदन जमा कराएंगे। आवेदन के आपत्ति निष्पादन के बाद अंतिम सूची विभाग को भेज दी जाएगी। बताया कि कई आवेदकों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है, जो आर्हता प्राप्त नहीं कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें