Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुख्यात गौतम चौधरी गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 12:27 AM (IST)

    सीतामढ़ी। शिवहर जिला के लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय हत्याकांड के नामजद सह ठेकेदार भुवन साह हत्याक

    सीतामढ़ी। शिवहर जिला के लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय हत्याकांड के नामजद सह ठेकेदार भुवन साह हत्याकांड के फरार आरोपी शिवहर जिला के आतंक का पर्याय बने कुख्यात गौतम चौधरी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार ने सशस्त्र बल के साथ शिवहर में छापेमारी कर गौतम चौधरी को दबोच लिया। गौतम चौधरी मूल रूप से शिवहर शहर का रहने वाला है। हाल के दिनों में वह शिवहर में रंगदारी के कई वारदात को अंजाम देकर शिवहर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। वहीं शिवहर के साथ सीतामढ़ी पुलिस को भी उसकी बेसब्री से तलाश थी। शिवहर जिला के रसीदपुर निवासी भुवन साह हत्याकांड में पुनौरा ओपी पुलिस को दो साल से गौतम की तलाश थी। बताते चले की 9 मार्च 2014 को सीतामढ़ी - शिवहर एनएच 104 के भोरहा के पास शिवहर के ठेकेदार सह कुख्यात भुवन साह, 40 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब भुवन अपने चचेरा साला के साथ बाइक से शिवहर की ओर जा रहा था। पुलिस ने मौके से भुवन की बाइक जब्त करते हुए बाइक पर सवार उसके चचेरा साला अनिल साह को हिरासत में लिया था। भुवन साह 9 अगस्त 2012 को चर्चित शिवहर जिला लोजपा अध्यक्ष संजय पांडेय की हत्याकांड व आ‌र्म्स एक्ट मामले में शिवहर थाना कांड संख्या 130/2012 का नामजद आरोपी था। वह इस मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा तरियानी में 5 फरवरी 2002 को हुई डकैती मामले में तरियानी थाना कांड संख्या 14/2002 व रंगदारी व आ‌र्म्स एक्ट को लेकर शिवहर थाना कांड संख्या 58/2013 में नामजद आरोपी था। उस पर शिवहर में कई और संगीन मामले दर्ज है। संजय पांडेय की हत्या के बाद भुवन साह शिवहर से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में लगी थी। वह सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मोहल्ला स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। भुवन साह की हत्या को लेकर उसके भाई दशरथ साह के बयान पर पुनौरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें लोजपा नेता स्व. संजय पांडेय के भाई शिवहर के रसीदपुर निवासी विजय पांडेय, अजय पांडेय, ¨पटू तिवारी, गौतम चौधरी व राम लक्षण साह के अलावा चार - पांच समेत कुल दस को आरोपित किया गया था। घटना की वजह पूर्व की दुश्मनी बताया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें