Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की मांग न पूरी होने पर ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, पति और सास गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 05:02 PM (IST)

    बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी द ...और पढ़ें

    Hero Image

    विवाहिता की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी,बरबीघा। शनिवार को मोहल्लापर इलाके में एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मामले को लेकर मृतका जहांआरा बेगम के भाई ने मिशन थाने में दहेज का आरोप लगाते हुए बहन की हत्या किए जाने की प्राथमिकी कराई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर मोहल्ला निवासी मृतका के भाई खुर्शीद आलम ने थाना में आवेदन देकर बहन के ससुराल वाले के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है।

    कार की मांग को लेकर मारपीट

    उन्होंने बताया कि उनकी बहन की शादी चार माह पूर्व अगस्त में मोहल्ला पर निवासी मछली व्यवसाई अल्ताफ के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद से ही पति द्वारा कार की मांग की जाने लगी साथ मारपीट की शिकायत वह लगातार कर रही थी। 

    शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ले के एक व्यक्ति से बहन की मौत की सूचना मिली। देर शाम वे जब मौके पर पहुंचे तो शव घर में पड़ा मिला इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला दल के साथ घटनास्थल की जांच की। देर शाम प्रारंभिक जांच के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। 

    सोशल मीडिया से दोस्ती फिर शादी

    पड़ोसियों के अनुसार दोनों की दोस्ती सोशल नेटवर्क के माध्यम से हुई थी और बाद में परिजनों ने शादी कराई थी। मिशन थाना प्रभारी आदित्य रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।चार लोगों को नामजद किया गया है।जिनमें पति अल्ताफ और सास यास्मीन खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है।