Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी दरगाह पर उर्स मेला शुरू

    By Edited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2016 03:02 AM (IST)

    शेखपुरा । शहर की बड़ी दरगाह पर शुक्रवार से महान सूफी संत हजरत महदूमशाह मनेरी क

    शेखपुरा । शहर की बड़ी दरगाह पर शुक्रवार से महान सूफी संत हजरत महदूमशाह मनेरी का सालाना उर्स शुरू हो गया। यह उर्स शनिवार तक चलेगा। पहले दिन मोतब्बली एचएम काजमी द्वारा चादरपोशी की गई। इसके अलावे खानकाह जमालपुर द्वारा भी मखदूम शाह के मजार पर चादरपोशी की गई। पहले दिन हजारों ¨हदू-मुसलमानों ने मजारपर चादरपोशी करके अमन-चैन की दुआ मांगी। इस बाबत आयोजन समिति से जुड़े हाजी मुमताज ने बताया कि उर्स में शामिल होने के लिए जायरीनों का शेखपुरा पहुंचना गुरुवार से ही शुरू हो गया था। बाहर से आने वाले जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति ने किया है। हाजी मुमताज ने बताया कि उर्स में शामिल होने के लिए कोलकाता तथा आसनसोल के साथ धनबाद, पटना, बिहारशरीफ आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में जायरीन आए हैं। उर्स में रोशनी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया गया है। इधर उर्स में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आयोजन समिति ने अपने वोलेंटियर लगाए हैं। जिला प्रशासन ने भी उर्स मेले को लेकर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस तैनात किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें