बड़ी दरगाह का 615 वां उर्स कल से, सभी तैयारियां पूरी
शेखपुरा। जिले के बड़ी दरगाह पर सालाना उर्स मेला शनिवार से शुरू होगा। यह उर्स मेला रविवार तक चलेगा। इस
शेखपुरा। जिले के बड़ी दरगाह पर सालाना उर्स मेला शनिवार से शुरू होगा। यह उर्स मेला रविवार तक चलेगा। इसको लेकर बड़ी तैयारी की गई है। तैयारी में लगे सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मुमताज ने बताया कि यहां महान सूफी संत मखदूम शाह शोएब रहमतुल्लाह अलैह का मजार है। इलाके में ऐसी मान्यता है कि आज से लगभग छह सौ साल पहले इसी महान सूफी संत मखदूम शाह ने ही शेखपुरा में आबादी बसाई थी। तब यह समूचा इलाका घना जंगल था। हाजी मुमताज ने बताया कि तब बाबा मखदूम ने आज के कमासी में अपनी कुटिया बनाकर यहीं से लोगों के बीच प्रेम-भाईचारे तथा आपसी मिल्लत का संदेश प्रचारित किया था। इस सालाना उर्स को लेकर बड़ी दरगाह को अच्छे तरीके से सजाया गया है। उर्स कमेटी ने उर्स मेला में आने वालों श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। बताया जाता है कि यहां के उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ¨हदू भी आते हैं। ऐसे भी बाबा मखदूम को ¨हदू-मुस्लिम एकता का पैरोकार माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।