Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neet Result 2025: एक दादा के पोते-पोती नीट में हुए सफल, परिवार वालों ने खुशी में बांटी मिठाई

    एक ही दादा के 2 पोते-पोती नीट में हुए सफल। सफल हुए दोनों वैभव शर्मा तथा रिचा शर्मा आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों गांव के स्वर्गीय केदार प्रसाद शर्मा के पौत्र और पौत्री हैं। इधर सूरज कुमार आल इंडिया स्तर पर 157वां रैंक हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है।

    By arbind kumar Edited By: Akshay Pandey Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    एक ही दादा के 2 पोते-पोती नीट में हुए सफल

    जागरण संवाददाता शेखपुरा। शनिवार को जारी नीट के परीक्षा परिणाम में शेखपुरा के कटारी गांव के एक घर से 2 भाई-बहन ने सफलता पाई है। सफल हुए दोनों वैभव शर्मा तथा रिचा शर्मा आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों गांव के स्व. केदार प्रसाद शर्मा के पौत्र और पौत्री हैं। चाचा अमित कुमार ने बताया नीट में सफल हुए वैभव के पिता चंदन कुमार तथा रिचा के पिता नंदकिशोर अपने भाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव शर्मा तथा रिचा शर्मा ने बताया उनके स्वर्गीय दादा का सपना था,परिवार को कोई डाक्टर बने। दादा के सपने को पूरा करने के लिए दोनों भाई-बहन ने पढ़ाई में कड़े परिश्रम करके यह सफलता पाई और स्वर्गीय दादा के सपने को साकार किया। वैभव ने बताया घर-परिवार के सभी सदस्यों ने इस सफलता में प्रेरित किया। वैभव ने बताया डाक्टरी की पढ़ाई करके हृदय के शल्य चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहता हूं।

    सूरज कुमार आल इंडिया स्तर पर 157वां रैंक हासिल

    देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा नीट-2025 में दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर के छात्र सूरज कुमार आल इंडिया स्तर पर 157वां रैंक हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है।दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह ने बताया कि नौला डीह वीरपुर निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार दून पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से ही अपनी पढ़ाई प्रारंभ की और विद्यालय में सदैव अच्छे अंक प्राप्त करता रहा, विद्यालय में एक मेधावी छात्र के रूप में उसकी पहचान रही है।

    वह इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में भी विद्यालय टापर रहा। सूरज कुमार की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य जीके सिंह एवं प्रबंधक पंकज कुमार ने उसे शुभकामनाएं दी।