Sheikhpura: शादी से लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने कुचला, महिला की मौत; चालक गाड़ी लेकर फरार
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए के शेखपुरा-चेवाड़ा खंड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मां लाखो देवी (38) की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा पुत्र मिथुन कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर किया गया। यह हादसा शेखपुरा शहरी क्षेत्र से सटे चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कमलगढ़ गांव के पास हुआ।

शेखपुरा, जागरण संवाददाता: शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए के शेखपुरा-चेवाड़ा खंड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मां लाखो देवी (38) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र मिथुन कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था मे पावापुरी रेफर किया गया।
यह हादसा शेखपुरा शहरी क्षेत्र से सटे चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कमलगढ़ गांव के पास हुआ। मृतका जिला के कोरमा थाना के गगौर गांव की रहने वाली थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा शव
पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया लाखो देवी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने चेवाड़ा थाना के कुशोखर गांव गई थी।
शादी के बाद शनिवार को अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर गगौर जा रही थी, तभी कमलगढ़ गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायल अवस्था मे मां और बेटे को सदर अस्पताल लाया गया, जहां मां को मृत घोषित कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।