शेखपुरा-बरबीघा रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, निरीक्षण के बाद CRS लेंगे फैसला
शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ रेल लाइन जो 22 सालों से निर्माणाधीन थी अब ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है। 20 सितंबर को रेलवे संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे और अनुमति मिलने पर 21 सितंबर से शेखपुरा से दानापुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन फतुहा और पटना को बाइपास करते हुए दानापुर पहुंचेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। गत 22 वर्षों से निर्माणाधीन शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ रेलवे लाइन पर अब ट्रेनों के परिचालन का समय आ गया है।
20 सितंबर को इस नई रेल लाइन का निरीक्षण रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) करेंगे और उनकी हरी झंडी मिली तो 21 सितंबर से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
शेखपुरा के स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कार्यक्रम की लिखित सूचना आ गई है।
रेलवे के स्थानीय सूत्र ने बताया कि रेलवे संरक्षा आयुक्त 20 सितंबर को विशेष ट्रेन से शेखपुरा आएंगे तथा बरबीघा तक रेलवे लाइन की जांच करेंगे। उनकी अनुमति मिली तो 21 से ही शेखपुरा से दानापुर के बीच सवारी रेलगाड़ी शुरू होने की संभावना है।
यह प्रस्तावित ट्रेन सुबह में शेखपुरा जंक्शन से खुलकर बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ होते हुए दानियावां के रास्ते सीधे दानापुर तक जाएगी।
दानापुर जाने में यह रेल फतुहा तथा पटना को बाइपास करके नई रेललाइन से सीधे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह में शेखपुरा से प्रस्थान कर दोपहर से पहले दानापुर पहुंचेगी तथा शाम में दानापुर से शेखपुरा के लिए रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।