योग दिवस पर जिले में आज बड़ा कार्यक्रम,सभी तैयारियां पूरी
शेखपुरा । शेखपुरा। विश्व योग दिवस को लेकर जिले में आज बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। विश्व योग दिवस पर ज ...और पढ़ें

शेखपुरा । शेखपुरा। विश्व योग दिवस को लेकर जिले में आज बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। विश्व योग दिवस पर जिला में आज बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मगर मुख्य समारोह शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया है। यह मुख्य कार्यक्रम पतंजली योग पीठ की शेखपुरा जिला इकाई के द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारियों को फाइनल रूप देने के लिए मंगलवार की शाम तक लोग जुटे रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के समूचे मैदान में जहां पर योग की कक्षा लगेगी वहां कारपेट बिछाया गया है। इसके अलावा मंच भी बनाया गया है। इस मुख्य आयोजन में जिला के कई प्रमुख लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
इस बाबत पतंजली योग पीठ के स्थानीय प्रमुख लखन प्रसाद ने बताया कि मुख्य समारोह में योग की क्लास लेने के लिए योग प्रशिक्षक को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मंच पर दीप जलाकर पहले इस आयोजन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद योग की महत्ता पर विशेषज्ञ अपना प्रवचन देंगे। लखन प्रसाद ने बताया कि योग यू तो भारत की पौराणिक विद्या है,मगर पीएम मोदी के प्रयास से इसे समूची दुनियां में नई पहचान मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।