Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखपुरा में स्कूल में हुआ जमकर बवाल, शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का लगा आरोप

    By ritesh kumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:42 PM (IST)

    बरबीघा के एक स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। छात्रा ने शिक्षक पर गलत स्पर्श का आरोप लगाया जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। विद्यालय प्रभारी ने आरोपों को गलत बताया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बरबीघा। शनिवार को जयरामपुर थाना क्षेत्र के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 50 वर्षीय शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

    घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने विद्यालय के एक शिक्षक पर गलत स्पर्श करने का आरोप लगाते हुए विद्यालय नहीं जाने की बात अपने अभिभावक को कही।

    इसी बात पर अभिभावक कई अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच गए और शिक्षक को पकड़कर पीटने लगे। इसी दौरान विद्यालय के प्रभारी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

    मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए आरोपी शिक्षक को अपने साथ थाने ले गई। घटना को लेकर विद्यालय प्रभारी ने बताया कि ऐसा कुछ मामला नहीं है। जबकि, ग्रामीणों ने बताया कि जिस छात्रा ने आरोप लगाया है वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है एवं उसका उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी पीयूष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की दोबारा छानबीन की गई। परन्तु घटना को लेकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं था।

    इस मामले में किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। घटना के समय प्रारंभिक पूछताछ मे छात्राओं ने भी इस तरह की घटना से इनकार कर दिया था।