Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shekhpura News: इंस्टाग्राम के चक्कर में होटल कैटरर से रचा ली शादी, ऐसे फंस गई थी जाल में; अब उल्टे पांव लौटी घर

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 03:42 PM (IST)

    Shekhpura News एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक युवक से शादी कर ली जो पटना के एक होटल का कैटरर निकला। युवती को जब युवक की सच्चाई का पता चला तो वह वापस घर आ गई। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने बेटी को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस युवती का बयान अदालत में कराने की तैयारी में है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम के चक्कर में बुरी फंसी लड़की (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Shekhpura News: सोशोल मीडिया के इस जमाने में लड़कियां कैसे जालसाजों के चक्कर में पड़कर अपना जीवन खराब कर रही है,इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के चक्कर में शहर की एक युवती बिना जन-पहचान के युवक के फेरे में पड़कर उससे शादी रचा ली और जब लड़के की सच्चाई का पता चला तो वह वापस घर आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती में पड़कर युवती ने जिस युवक से शादी रचाई वह पटना के एक साधारण होटल का कैटरर निकला। शेखपुरा थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया स्नातक की यह छात्रा दो महीने पूर्व उक्त युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी।

    इसी दोस्ती में छात्रा 26 अगस्त को शेखपुरा स्थित अपने घर से भागकर युवक आशीष कुमार से मिलने पटना चली गई और वहां से दोनों अयोध्या जाकर वहीं शादी कर ली। आशीष मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला का है और पटना के होटल में रहता है।

    शादी के बाद इस छात्रा को लड़के की सच्चाई का पता चला तो शुक्रवार को वह वापस आ गई। छात्रा के पिता ने बेटी को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है। पुलिस छात्रा का बयान अदालत में कराने की तैयारी में है।