Bihar: इस जिले में होगी बेबी कॉर्न-स्वीट कॉर्न की खेती, सब्सिडी पर मिलेगा बीज; सरकार ने शुरू की योजना
शेखपुरा जिले में अब किसान बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती भी कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है और किसानों को मुफ्त प्रशिक्षण के साथ बीज भी अनुदान पर मिलेंगे। यह खेती किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है क्योंकि बाजारों में बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की मांग बहुत अधिक है। इस नई पहल से किसानों में उत्साह है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। धान, गेहूं तथा प्याज की परंपरागत खेती वाले शेखपुरा जिले में अब किसानों को बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की भी खेती करने का अवसर मिलेगा। सरकार ने प्रयोग के तौर पर शेखपुरा जिला में इसकी खेती करने की योजना को हरी झंडी दी है। इसके लिए किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ अनुदान पर इसके उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया जिला में बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती पहली बार होगी। इन फसलों की खेती किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है। आज के दौर में बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की मांग बाजारों में काफी अधिक है और किसानों को इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है।
प्रयोग के तौर पर शुरू में 1100 हेक्टेयर में इसकी खेती करने की योजना बनाई गई है। बेबी कॉर्न तथा स्वीट कॉर्न की खेती तीन मौसमों खरीफ, रबी तथा गरमा में की जाएगी। बेबी कॉर्न तथा स्वीट कॉर्न का उपयोग सब्जी के रूप में भी किया जाता है तथा बड़े होटलों में महंगे डिश के रूप में इसे परोसा जाता है।
अनुदान पर मिलेगा बीज
प्रयोग के तौर पर पहली बार होने वाली उक्त फसल की खेती के लिए किसानों को सरकार अनुदान पर बीज उपलब्ध कराएगी। कृषि विभाग से मिली जानकारी में बताया गया किसानों के बीच बेबी कॉर्न के 800 किलो तथा स्वीट कॉर्न के 300 किलो बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
खेती के लिए यह एक हेक्टेयर में 10 किलो बीज लगता है। फसल बढ़िया हुआ तो प्रति हेक्टेयर 12 से 15 क्विंटल उपज मिलता है। अनुदान के बाद किसानों को बेबी कॉर्न का बीज प्रति किलो 750 रुपया तथा स्वीट कॉर्न का बीज प्रति किलो 2250 रुपया कीमत पर मिलेगा।
उत्साहित हैं किसान
जिले में पहली बार बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती को लेकर किसानों में उत्साह है। जिले में इससे पहले जैविक खाद वाली खेती भी की जा रही है।
खेतीबाड़ी से जुड़े प्रगतिशील किसान विनोद कुमार, ब्रहमदेव यादव, राजीव कुमार ने बताया सरकार की यह नई योजना काफी अच्छा है। इसको लेकर किसानों को आगे आना चाहिए। अभी के समय में किसानों को इस तरह की व्यवसायिक खेती के लिए जागरूक रहना चाहिए। कृषि विभाग को भी सरकार की इस योजना को बढ़िया और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।