Bihar Police: बिहार में डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 7 जून को कोर्ट में पेश होने का ऑर्डर
शेखपुरा अदालत ने कहलगांव में पदस्थापित डीएसपी कल्याण आनंद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट शेखोपुरसराय थाने में दर्ज हत्या के मामले में गवाही नहीं देने पर जारी हुआ। डीएसपी आनंद 2020 में शेखोपुरसराय के एसएचओ थे जहाँ हेमंत कुमार की हत्या हुई थी। अदालत ने उन्हें 7 जून को पेश होने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। कहलगांव में पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) कल्याण आनंद के खिलाफ शेखपुरा की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। स्थानीय अदालत ने 7 जून को डीएसपी कल्याण आनंद को शेखपुरा की अदालत में सदेह उपस्थित कराने का निर्देश दिया है।
लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा ने जानकारी देते हुए बताया शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना में दर्ज एक हत्या के मामले में गवाही नहीं देने पर शेखपुरा के प्रधान जिला न्यायाधीश की अदालत ने यह गिरफ्तारी वारंट किया है। उक्त हत्या मामले के अनुसंधानकर्ता डीएसपी कल्याण आनंद थे।
यह मामला 2020 का है जब डीएसपी कल्याण आनंद प्रशिक्षु के रूप में शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना के एसएचओ थे। तब 2 दिसंबर 2020 को शेखोपुरसराय थाना के कबीरपुर गांव में हेमंत कुमार नाम के युवक की हत्या हो गई थी और एसएसओ के रूप में डीएसपी कल्याण आनंद इसके अनुसंधानकर्ता थे।
आनंद फिलहाल भागलपुर जिला के कहलगांव में डीएसपी हैं। हत्या के उक्त मामले में शेखपुरा की स्थानीय अदालत में अनुसंधानकर्ता की गवाही लंबित है। कई बार समन नोटिस के बाद भी गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश गुरुवार को पारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।