Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से लखीसराय-जमुई और देवघर जाने वालों को राहत, 481 करोड़ की लागत से यहां बनेगी ग्रीनफील्ड सड़क

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    शेखपुरा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरमेरा-भदौस-पचना ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है। 9.27 किलोमीटर लंबी यह सड़क नालंदा से लखीसराय होते हुए शेखपुरा तक जाएगी। इससे पटना से लखीसराय जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और शेखपुरा शहर के जाम से छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना की घोषणा की थी।

    Hero Image
    481 करोड़ की लागत से बनेगी सरमेरा-पचना ग्रीनफील्ड सड़क

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात दिलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरमेरा-भदौस-पचना ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। पथ निर्माण विभाग ने बताया कि इसकी निविदा इसी माह प्रकाशित होगी और 21 सितंबर को टेंडर खुलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता देवकांत कुमार ने जानकारी दी कि यह सड़क 9.27 किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी होगी। यह सड़क नालंदा के सरमेरा से शुरू होकर लखीसराय की सीमा से होते हुए शेखपुरा के भदौस और पचना तक पहुंचेगी।

    इस सड़क से पटना से लखीसराय, जमुई और देवघर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शेखपुरा नगर के जाम से छुटकारा मिल जाएगा और यात्रा सुगम हो जाएगी।

    यह सड़क शेखपुरा के डीहकुसुंभा, धाटकुसुंभा, पुरैना, मेहुस, पाली गांवों की सड़कों से जुड़ेगी जिससे घाटकुसुंभा और लखीसराय के बड़हिया टाल क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करेगी।इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी।

    पथ निर्माण विभाग ने बताया कि जिले में अन्य सड़कों पर भी तेजी से काम चल रहा है। जखराजस्थान से हुसैनाबाद सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है, जबकि शेखपुरा-बरबीघा रोड में नेमदारगंज से रमजानपुर होकर नालंदा के कोनन मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    सड़क से जुड़ी कुछ अहम बातें

    • सड़क की लंबाई 9.27 किलोमीटर होगी।
    • कुल लागत 481 करोड़ रुपये अनुमानित है।
    • सड़क 10 मीटर चौड़ी बनेगी।
    • 21 सितंबर को टेंडर खुलेगा।