Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheikhpura: कुत्‍ता मांस नोचकर लाया तो लोगों को हुई नरकंकाल मिलने की जानकारी, इलाके में फैली सनसनी

    By arbind kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 12:39 AM (IST)

    शेखपुरा शहरी क्षेत्र के जाखराज से जाने वाले पुरानी हुसैनाबाद सड़क से एक किमी दूर जाने पर सड़क से दूर खेत में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कमर से ऊपर के इस कंकाल में खोपड़ी भी लगी है जिसके नीचे मांस भी लगा हुआ है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    सूचना मिलने के बाद स्थल पर कंकाल को देखती पुलिस।

    शेखपुरा, जागरण संवाददाता: मुख्य शहर से लगभग डेढ़ किमी दूर खेत में कथित नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर शेखपुरा थाना की पुलिस भी स्थल पर पहुंची। शेखपुरा थाना के एसएचओ विनोद राम ने बताया कि सूचना पर थाने से पुलिस को भेजा गया है। इस मामले की पड़ताल की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींस, टीशर्ट और चप्‍पल भी हुए बरामद

    कुत्‍ते के मांस नोच कर लाने से ग्रामीणों को खेत में कंकाल होने की जानकारी हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि शेखपुरा शहरी क्षेत्र के जाखराज स्थान से जाने वाले पुरानी हुसैनाबाद सड़क में एक किमी दूर जाने पर दूर खेत में कंकाल मिलने की सूचना है। कमर से ऊपर के इस कंकाल में खोपड़ी भी लगी है और खोपड़ी से नीचे के अंग में मांस भी लगा हुआ है। वहीं, इस कंकाल से कुछ दूरी पर जींस और शर्ट और चप्पल भी बरामद किए गए हैं। 

    अब तक की जांच से आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल किसी युवक का हो सकता है और अनुमान है कहीं हत्या करने के बाद शव को शहर से दूर सुनसान खेत में फेंक दिया गया है। कंकाल की खोपड़ी पर कुछ भी मांस नहीं है। फिलहाल इस कंकाल के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, जींस और शर्ट के अनुसार मृतक की आयु 22 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- हादसा या हत्या? : स्कूल की दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरी नौवीं की छात्रा, अस्‍पताल में तोड़ा दम