Amrit Bharat Train: दिल्ली के लिए बिहार से चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, यहां जानिए टाइमिंग और रूट
दशहरा दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने शेखपुरा से दिल्ली के लिए अमृत भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन भागलपुर से दिल्ली के बीच हर बुधवार और मंगलवार को चलेगी जिसका ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर भी होगा। परिचालन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक रहेगा। इसके अलावा हावड़ा और कोलकाता से भी विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है।
जागरण टीम, शेखपुरा/पटना/आरा। दशहरा, दिवाली और महापर्व छठ पर रेलवे ने शेखपुरा से दिल्ली के लिए विशेष अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।
स्थानीय रेल अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष ट्रेन भागलपुर से दिल्ली तक संचालित होगी। यह प्रत्येक बुधवार को भागलपुर से और प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर होगा। इसका परिचालन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक निर्धारित किया गया है।
मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:20 बजे शेखपुरा और 10:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वहीं, बुधवार को यह दोपहर 1:40 बजे भागलपुर से चलकर 4:58 बजे शेखपुरा और अगले दिन 3:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त, रेलवे ने हावड़ा और कोलकाता से भी विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है।
बिलासपुर मंडल में एनआइ कार्य के कारण तीन जोड़ी ट्रेनें रद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चांपा-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच तीसरी व चौथी लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य किया जाएगा। इस कारण इस खंड से गुजरने वाली तीन जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है।
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को मालदा टाउन से और सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस एक सितंबर को सूरत से रद होगी। वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त को वास्को डी गामा से और जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस एक सितंबर को जसीडीह से रद है।
बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को बिलासपुर से और पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को पटना से रद रहेगी। यह कदम रेलवे की नई लाइन परियोजना को गति देने के लिए उठाया गया है, जो क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
भीड़ से निपटने को बक्सर-किउल पूजा स्पेशल ट्रेन
दानापुर रेल मंडल ने आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बक्सर-किउल-बक्सर एवं दानापुर-झाझा-दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इनमें बक्सर-किउल ट्रेन का फायदा भोजपुर वासियों को भी मिलेगा। इस ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हुआ और रविवार को छोड़कर 29 नवम्बर तक जारी रहेगा। यह ट्रेन बक्सर से रोज सुबह 05:40 बजे प्रस्थान करेगी और 06:46 बजे आरा और 08:10 बजे पटना होते हुए 11:35 बजे किउल पहुंचेगी।
वहीं, किउल से ट्रेन अपराह्न 2:40 बजे खुलकर शाम 5:10 बजे पटना और 6:43 बजे आरा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का डुमरांव, रधुनाथपुर, बिहिया, आरा, कुलहड़िया, बिहटा, दानापुर, पटना जं., राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, मोकामा में ठहराव दिया गया है। स्पेशल ट्रेन में 18 साधारण श्रेणी कोच व दो एसएलआर कोच लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।