गली-नाली का किया गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 7 एवं 18।
शेखपुरा। मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 7 एवं 18 में नव निर्मित नालियों एवं गलियों का उद्घाटन नगर परिषद् के अध्यक्ष रोशन कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, उपसभापति अन्नपूर्णा देवी, वार्ड पार्षद ब्यूटी कुमारी, राजकिशोर पासवान, अलमोला देवी, विपीन चौधरी, संवेदक दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर वार्ड 7 में सरयुग महतो के घर से विष्णु देव मास्टर के घर तक पथ निर्माण कार्य के पूरा होने पर इसका उद्घाटन सभापति रौशन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने इन अतिथियों का स्वागत भी किया।
इसी तरह से वार्ड18 के अवध महतो के घर से मंगल ¨बद के घर नहर तक तीन लाख रुपये की लागत से पथ एवं नाले निर्माण काकार्य पूरा होने पर इसका भी उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया । जिसकी अध्यक्षता वार्ड आयुक्त ब्यूटी कुमारी ने किया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।