Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशल युवा कार्यक्रम में हर दिन हो रहा 300 किशोरों का निबंधन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 11:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शेखपुरा शेखपुरा जिले में कुशल युवा कार्यक्रम में पढ़ाई करने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुशल युवा कार्यक्रम में हर दिन हो रहा 300 किशोरों का निबंधन

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा: शेखपुरा जिले में कुशल युवा कार्यक्रम में पढ़ाई करने के लिए युवाओं को तेजी से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए इंटर और मैट्रिक पास किशोरों को कुशल युवा कार्यक्रम पाठ्यक्रम में भाग लेने से पूर्व निबंधन केंद्र में निबंधन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा भी उच्च विद्यालयों को विद्यालय परित्याग पत्र बगैर निबंधन के नहीं देने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशल युवा कार्यक्रम में किशोरों की अधिकतम भागीदारी को लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। शनिवार को समन्वय समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि उच्च विद्यालयों में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र 15 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को भी नहीं दिया जा रहा है, जबकि 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर ही कुशल युवा कार्यक्रम पाठ्यक्रम कर सकते हैं। बताया कि किशोर अपने हाइस्कूल से संबंधित किए गए कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र पर जाकर पहले निबंधन कराएं और फिर अपने मूल प्रमाणपत्रों की जांच कराने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पहुंचे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि समन्वय की वजह से प्रत्येक दिन ढाई सौ से तीन सौ बच्चों का निबंधन अभी हो रहा है। वहीं जिन बच्चों के पास उचित कागजात नहीं होते हैं उन्हें परेशानी होती है। बताया कि इसके लिए आधार कार्ड, मूल अंकपत्र, आवास प्रमाण पत्र, ईमेल और बैंक का पासबुक अनिवार्य है। कुशल युवा के जिला प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि इससे किशोर उम्र के बच्चों को पाठ्यक्रम से जोड़ने में आसानी होगी। जो बच्चे पाठ्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर अवसर है।

    -

    आइटीआइ पास युवाओं के लिए रोजगार मेला जागरण संवाददाता, शेखपुरा: आइटीआइ पास युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में किया गया है। इसमें आइटीआइ के सभी ट्रेडों से पास युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार की पहल पर इस रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसमें मारुति सुजुकी से जुड़ी अहमदाबाद की प्रख्यात मिडा कंपनी के लोग पहुंचेंगे और रोजगार कैंप में साक्षात्कार के बाद युवाओं को नौकरी देंगे। योग्यता के अनुसार 14 हजार से 18 हजार तक वेतनमान भी होगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार के युवाओं में अभी काफी कमजोरी देखी जा रही है। इस तरह की बड़ी कंपनियों में एक बार भेज दिए जाएंगे, तो उनका भविष्य सुनहरा होगा। आने वाले दिनों में उनको रोजगार के और बेहतर अवसर मिलेंगे। बिहार के युवा कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर रोजगार के क्षेत्र में परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि शुरुआत करने पर ही रास्ता मिलता है।