Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा आरसीएच रजिस्टर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 06:05 PM (IST)

    जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर अब गांव तथा टोला स्तर पर सरकारी कार्यक्रम चलाया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    शेखपुरा। जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर अब गांव तथा टोला स्तर पर सरकारी कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम तथा समेकित बाल विकास परियोजना में काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद ली जाएगी। इसी को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में जिले के सभी पीएचसी प्रभारी तथा पीएचसी पर तैनात हेल्थ मैनेजरों को ट्रे¨नग दी गई। दूसरी कड़ी में सभी सीडीपीओ तथा महिला सुपरवाइजरों को ट्रेंड किया जाएगा। इसके बाद सेविकाओं तथा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण का उदघाटन बाल विकास की डीपीओ तथा जिला के वरीय उप समाहर्ता सुषमा कुमारी ने किया। इसमें सिविल सर्जन डॉ. एमपी ¨सह तथा एसीएमओ डॉ. केएन ठाकुर तथा डीपीएम भी शामिल हुए। ट्रे¨नग का उद्घाटन करते हुए डीपीओ सुषमा कुमारी ने कहा कि मृत्युदर कम करने के लिए आज जच्चा तथा बच्चा दोनों का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सरकारी देखभाल गर्भधारण करने के साथ ही शुरू हो जाती है और बाद में प्रसव के बाद तक नवजात के साथ प्रसूताओं की देखभाल की जाती है। इसमें टीकाकरण पर खास जोर दिया गया है। महिला के गर्भधारण करने के साथ ही उसको जरूरी टीके लगाए जाने हैं। बाद में नवजात को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाये जाने हैं। सुषमा कुमारी ने बताया कि इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरसीएच रजिस्टर रखा जाएगा। इस रजिस्टर में गर्भवती महिला से लेकर बच्चा जनने के बाद मां और बच्चे का समूचा ब्यौरा दर्ज रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें