जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सावन में क्षेत्र के लोगों को शेखपुरा जंक्शन से रांची तथा वाराणसी की सीधी रेल सेवा की सुविधा मिलेगी।
रेलवे ने सावन में वाराणसी से मधुपुर और रांची से भागलपुर की विशेष मेला रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
इन दोनों ट्रेनों का ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर दिया गया है। विशेष रेल गाड़ी का परिचालन होने से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है।
रांची से भागलपुर जाने में यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे शेखपुरा पहुंचेगी तथा रांची जाने में यह ट्रेन शेखपुरा में दोपहर बाद 16:30 बजे मिलेगी।
यह ट्रेन रांची से प्रत्येक रविवार, मंगलवार तथा गुरुवार को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को चलेगी। वाराणसी से मधुपुर तक चलने वाली ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।
वाराणसी जाने के लिए यह सोमवार को 15:25 बजे तथा मधुपुर जाने के लिए बुधवार की सुबह 9:04 बजे शेखपुरा से मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।