40 किमी की यात्रा 2 दिन में करेंगे राहुल व तेजस्वी; 3 स्थानों पर सभा, बरबीघा में करेंगे रात्री विश्राम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव शेखपुरा जिला में 40 किमी की यात्रा दो दिनों में करेंगे। दो दिनों के कार्यक्रम में राहुल तथा तेजस्वी जिला के 3 स्थानों पर सभा करेंगे तथा बरबीघा में रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल-तेजस्वी की यात्रा को लेकर कांग्रेसराजद के साथ महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। राज्य में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव शेखपुरा जिला में 40 किमी की यात्रा दो दिनों में करेंगे। दो दिनों के कार्यक्रम में राहुल तथा तेजस्वी जिला के 3 स्थानों पर सभा करेंगे तथा बरबीघा में रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल-तेजस्वी की यात्रा को लेकर कांग्रेस,राजद के साथ महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में सहयोगी दलों की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस, राजद, सीपीआई, वीआईपी, सीपीएम तथा माले के नेताओं ने भाग लिया। यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर शेखपुरा में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को महागठबंधन की संयुक्त बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए संजय कपूर ने बताया आज 19 अगस्त की शाम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शेखोपुसरय के रास्ते जिला में प्रवेश करेंगे तथा शाम में बरबीघा में सभा करेंगे।
आज रात्रि बरबीघा में विश्राम के बाद कल 20 यात्रा स्थगित रहेगी। 21 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा के तिरमुहानी से शुरू होगी और दल्लु चौक, स्टेशन रोड, कालेज मोड़ होकर चेवाड़ा के रास्ते आगे चली जाएगी। 21 अगस्त को राहुल तथा तेजस्वी शेखपुरा के तिरमुहानी और चेवाड़ा में भी सभा करेंगे। संजय कपूर ने बताया राहुल और तेजस्वी जी की यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। भाजपा चुनाव आयोग को मोहरा बनाकर देश में चुनावी लोकतंत्र का हरण करने में लगी है,जिसे बचना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।