Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी में शामिल करने को चंद्रवंशी समाज ने दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 May 2018 09:06 PM (IST)

    कहार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना आयोजित किया गया।

    एससी में शामिल करने को चंद्रवंशी समाज ने दिया धरना

    शेखपुरा। कहार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना आयोजित किया गया। भीषण गर्मी को मात देकर इस धरना में कहार जाति के महिला-पुरुषों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दी। धरना में ग्रामीण इलाके के बड़ी संख्या में युवाओं ने भी हिस्सा लिया। एक दिन का यह धरना अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के बैनर तले आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के आगे आयोजित इस धरना में समाज के लोगों ने सभा भी आयोजित की। सभा में समाज के नेताओं तथा प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि कहार जिाति की स्थिति अभी सबसे बदतर है। धरना का नेतृत्व महासभा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ने की। इसमें रंजय कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, श्रवण कुमार, शंकर कुमार, रवि कुमार, महेश मुखिया, दीपक कुमार,सुकेश कुमार,रमेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग शामिल हुए। बाद में प्रधानमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में देश में कहार जाति की मौजूदा स्थिति को बदतर बताते हुए कहा गया है इस समाज की सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक,शैक्षणिक स्थिति काफी बदतर है। इस समाज को आगे बढ़ने के लिए सरकारी संरक्षण देते की जरुरत है। इस बाबत महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्रीय सरकार को 2004 में ही कहार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की सिफारिश की है। इस पर केंद्र सरकार की मांग पर बिहार सरकार ने कहार जाति की सामाजिक स्थिति का आकलन भी केंद्र को भेज दिया है। अब समूचा मामला केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के पास विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें