Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बायोमेट्रिक ऑपरेटर की मिलीभगत से हो रहा था खेल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 10:04 PM (IST)

    शेखपुरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नवादा के तीन सेटर और दो महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑपरेटर की मिलीभगत से नकल कराने की तैयारी थी। पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददता, शेखपुरा। आधुनिक डिजिटल युग में परीक्षाओं में ब्लूटूथ, वॉकी टॉकी से नकल, पेपर लीक इत्यादि को रोकने के लिए जैसे-जैसे कड़ाई की गई, वैसे-वैसे शातिरों के द्वारा अब पुराने तरीके से नकल काे अपना लिया गया।

    शेखपुरा में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में पुराने तरीके से पुर्जा पहुंचा कर नकल करने के एक बड़े गिरोह का उद्भेदन नकल करने से पहले शेखपुरा पुलिस ने कर लिया। इसमें जिला तकनीकी पुलिस टीम का भी सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए इस पूरे मामले में नवादा जिला के तीन सेटरों सहित शेखपुरा के नौ सेंटर शामिल हैं और दो महिला परीक्षार्थी की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, पुलिस अभी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह नए तरह से परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है जिसमें बायोमेट्रिक लगाने वाले ऑपरेटर से मिली भगत करके उसके स्थान पर दूसरे परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर और उसके माध्यम से चिह्नित परीक्षार्थियों तक पुर्जा पहुंचाने की तैयारी थी।

    वहीं, नवादा के गिरोह के सदस्यों के द्वारा प्रश्न का उत्तर भेजने की तैयारी थी। उससे पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

    इस संबंध में टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद जब उनकी टीम परीक्षा केंद्र पर छानबीन कर रहे थे। इसी दौरान इस्लामिया स्कूल केन्द्र पर बायोमेट्रिक लगाने वाले ऑपरेटर से पूछताछ की तो उसने अपना आइकार्ड दिखाया।

    आधार कार्ड मांगने पर खुला मामला

    वहीं, जब आधार कार्ड मांगा गया तो वह सहम गया। उसके द्वारा दिया गया आधार कार्ड नकली निकला। उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारी बात बताई। उसने अपना नाम सुधीर कुमार बताया। उनके पास दो लड़कियों का एडमिट कार्ड बरामद हुआ।

    तब जाकर यह मामला संदिग्ध लगा। उसकी निशानदेही पर श्यामा सरोवर पार्क में छापेमारी कर वहीं से बरबीघा थाना के बभनबीघा गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र प्रह्लाद कुमार कमांडो एवं सचिन कुमार को पकड़ा गया।

    बताया कि परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक से उपस्थित बनाने वाले ऑपरेटर से सेटिंग करके इस पूरे मामले को अंजाम देने की तैयारी थी। उससे पहले ही सभी गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है।

    वहीं नवादा के पुलिस अधीक्षक ने बताया शेखपुरा पुलिस के द्वारा मिली सूचना के आधार पर नवादा शहर के होंडा शोरूम के पास से गोविंदपुर निवासी गोरेलाल, नगर थाना निवासी अविनाश कुमार तथा वजीरगंज, गया के निवासी अमरदीप को गिरफ्तार किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner