Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच कार्यकर्ताओं को जोड़ने का रेल राज्य मंत्री ने दिया टास्क

    शुक्रवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचे। पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    पांच कार्यकर्ताओं को जोड़ने का रेल राज्य मंत्री ने दिया टास्क

    शेखपुरा । शुक्रवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचे। पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रत्येक कार्यकर्ता अपने ग्रामीण क्षेत्रों में पांच कार्यकर्ताओं को जोड़ें। आगामी लोकसभा चुनाव में हम नवादा और जमुई लोकसभा जीतेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया । इस मौके पर बिहार प्रदेश सह प्रभारी विधायक प्रणव कुमार, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अनिल सिंह, लोकसभा प्रभारी ई रवि शंकर , विधानसभा प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, नवादा जिला अध्यक्ष मुन्ना, नवादा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राज ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, नवल पासवान, युवा मोर्चा भागलपुर प्रभारी आनंद प्रकाश, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना गुप्ता, जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा, पंकज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

    झाझा गया ट्रेन चलाने की मांग का ज्ञापन

    भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी ने रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे को आवेदन देकर झाझा गया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने, गोड्डा दिल्ली हमसफर ट्रेन का शेखपुरा में ठहराव देने एवं पैसेंजर ट्रेनों में लग रहे एक्सप्रेस ट्रेन के किराया को कम करने की मांगों का ज्ञापन सौंपा।

    अनुसूचित जाति के घर किया भोजन

    केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे बिहटा गांव में रामअवतार चौधरी के घर भोजन किया। उसके उपरांत लौटने के क्रम में गाय को खाना दे रही जयमंती देवी से मिल उनका हाल चाल जाना। खेती बारी के बारे में जानकारी लिया।