Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब FCI के जरिए केंद्र सरकार किसानों से खरीदेगी गेहूं, इतना मिलेगा MSP; पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:31 PM (IST)

    Bihar News किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब एफसीआई किसानों से सीधे गेहूं की खरीद करेगी। इसके लिए अब उन्‍हें बिचौलियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। 15 मार्च से क्रय केन्द्र खरीद प्रारम्भ करने की तैयारी में है। एफसीआई किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार दो सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद करेगी।

    Hero Image
    किसानों से सीधे गेहूं की खरीद करेगी एफसीआई।

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। भारतीय खाद्य निगम किसानों के उपजने वाले गेहूं सीधे तौर पर खरीदने की सारी तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 15 मार्च से क्रय केन्द्र प्रारम्भ भी हो जाएंगे। एफसीआई द्वारा मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में शामिल अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी जिले के सभी उपस्थित किसान समन्वयक व किसान सलाहकारों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2275 रुपये प्रति क्विंटल पर गेंहू की खरीद

    जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चन्द्र तथा जमुई से एफसीआई के पदाधिकारी संत नवनीत राना ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार दो सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद करेगी। 48 घंटे के अन्दर किसान के खाते में सीधे राशि भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

    विभाग द्वारा जारी किए गए पंचीकरण संख्या के उपरान्त किसान सीधे एफसीआई को गेहूं बेच सकेगें। इसके लिए शेखपुरा तथा बरबीघा में क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। बताया गया कि किसानों को इसके पहले पैक्स तथा व्यापार मंडल में ही सरकारी स्तर पर गेहूं तथा धान बेचने की व्यवस्था थी।

    सेमिनार में ये सभी रहे मौजूद

    सेमिनार में जिला खरीद प्रभारी एफसीआई डीओ अमरेन्द्र कुमार चन्दन, मैनेजर गुफी, एफसीआई प्रवीण कुमार, जिला सहायक कृषि पदाधिकारी गुरूचरण चैधरी, बीज निरीक्षक गेनौरी प्रसाद, कृषि समन्वयकों में पंकज कुमार, सुनील कुमार, किसान सलाहकार रामउदित कुमार, कुमारी शबनम सहित सभी कर्मी शमिल थे।

    यह भी पढ़ें: तो इसलिए किसान नहीं उठा पाते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ... ऑनलाइन के चक्कर में फायदे की जगह हो जाता घाटा

    यह भी पढ़ें: 'हनुमान जी की गदा से...', Giriraj Singh ने INDI गठबंधन को कोसा, राजा-लालू और राहुल पर किया जोरदार वार