Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखपुरा में छात्र पर गोलीबारी, बाल-बाल बचा युवक, पुलिस कर रही है जांच

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    युवक पर गोली चलाई गई उसका नाम सोनू कुमार है जो इसी मोहल्ले का निवासी है। सोनू ने बताया कि कारे गांव का एक युवक मोहल्ले में अक्सर हथियार लेकर घूमता रहता था। आज सुबह जब उसने उस युवक को देखकर हंस दिया तो वह भड़क गया और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी।

    Hero Image
    शेखपुरा में छात्र पर गोलीबारी, बाल-बाल बचा युवक

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा नगर क्षेत्र के कटरा चौक में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस युवक पर गोली चलाई गई उसका नाम सोनू कुमार है, जो इसी मोहल्ले का निवासी है। सोनू ने बताया कि कारे गांव का एक युवक मोहल्ले में अक्सर हथियार लेकर घूमता रहता था। आज सुबह जब उसने उस युवक को देखकर हंस दिया, तो वह भड़क गया और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। सोनू किसी तरह बचते हुए वहां से भाग निकला।

    घटना की पुष्टि वहां मौजूद कई महिलाओं ने भी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नगर थाना के पदाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है तथा सोनू से पूछताछ की जा रही है।