Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन: मालदा टाउन से 27 सितंबर से चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

    27 सितंबर से हर शनिवार को गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना सूरत स्पेशल ट्रेन दोपहर 1220 बजे खुलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात्रि 1245 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी। 29 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को वापसी में गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन उधना जंक्शन से 1230 बजे दोपहर को मालदा टाउन के लिए खुलेगी।

    By Abhay kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन से रेलखंड के यात्रियों में खुशी

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सरकार ने किऊल-गया रेलखंड के यात्रियों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए हर दिन कुछ न कुछ नई सेवाएं दें रही हैं । इस रेलखंड पर शीघ्र ही दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। नई स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से किऊल-गया के रास्ते उधना-सूरत के लिए खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी 27 सितंबर से हर शनिवार को गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना, सूरत स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात्रि 12:45 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी। 29 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को वापसी में गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन उधना जंक्शन से 12:30 बजे दोपहर को मालदा टाउन के लिए खुलेगी।

    मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव शेखपुरा जंक्शन के अलावा नवादा स्टेशन और तिलैया जंक्शन पर भी होगा। ट्रेन की समय-सारिणी निर्धारित कर दी गयी है। शेखपुरा व नवादा से सूरत, गुजरात में बड़ी संख्या में लोग आजीविका के लिए प्रवासी रूप में जीवन-यापन करने के लिए आवासन करते हैं। उनके लिए यह ट्रेन काफी कारगर साबित होगी।

    पर्व-त्योहार के समय स्पेशल ट्रेन का परिचालन घर लौटने और फिर वापस जाने में बेहद सहायक साबित होगी। 03417 ट्रेन मालदा टाउन से 12:20 बजे खुलेगी तथा न्यू फरक्का जंक्शन पर 12:54 बजे, बड़हरवा जंक्शन पर 01:19 बजे, साहिबगंज जंक्शन पर 02.18 बजे, कहलगांव में 03:00 बजे, भागलपुर जंक्शन पर 03:45 बजे, सुल्तानगंज में 04:06 बजे, जमालपुर जंक्शन पर 04:47 बजे, अभयपुर में 05:17 बजे, किऊल जंक्शन पर 06:15 बजे, शेखपुरा जंक्शन पर 06:42 बजे पहुंचेगी।

    नवादा स्टेशन पर शाम 07:17 बजे तथा तिलैया जंक्शन पर 07:35 बजे, गया जंक्शन पर 08:25 बजे, सासाराम जंक्शन पर 09:27 बजे, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 11:30 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर मध्य रात्रि 02:30 बजे, तीसरे दिन उधना जंक्शन पर 12:45 बजे मध्यरात्रि को ट्रेन पहुंचेगी।

    03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 12:30 बजे दोपहर को खुलेगी और मालदा टाउन के लिए रवानगी करेगी। दुसरे दिन पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोपहर 01:25 बजे, सासाराम जंक्शन पर 03:22 बजे, गया जंक्शन पर 04:24 बजे, तिलैया जंक्शन पर 05:14 बजे, नवादा स्टेशन पर 05:32 बजे, शेखपुरा जंक्शन पर 06:57 बजे, किऊल जंक्शन पर 07:24 बजे, अभयपुर में 08:22 बजे, जमालपुर जंक्शन पर 09:52 बजे, सुल्तानगंज में 10:33 बजे, भागलपुर जंक्शन पर 12:13, कहलगांव में 12:58, साहिबगंज जंक्शन पर 02:16 बजे, बड़हरवा जंक्शन पर 03:17 बजे, न्यू फरक्का जंक्शन पर 03:41 बजे तथा मालदा टाउन 04:15 बजे अहले सुबह पहुंच जाएगी।