Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2024: बिहार के इस जिले में 'ताजमहल' में स्थापित होंगी मां दुर्गा की प्रतिमा, बंगाल के कारीगर तैयार करेंगे पंडाल

    By abhay kumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 10 Sep 2024 05:25 PM (IST)

    शेखपुरा के गिरिहिंडा चौक पर इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन ताजमहल के स्वरूप में किया जाएगा। 12 से 13 लाख रुपये के बजट से बनने वाले इस पंडाल को पश्चिम बंगाल के कारीगर तैयार करेंगे। मां दुर्गा की वैष्णवी पद्धति से पूजा होगी। पंडाल की सुरक्षा के लिए 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और मेले में सक्रिय युवाओं की टोली निरंतर निगरानी में लगे रहेंगे।

    Hero Image
    ताजमहल में दिखेंगी गिरिहिंडा चौक की मां दुर्गा की प्रतिमा

    अभय कुमार, शेखपुरा। 38 वर्षों से वैष्णव पद्धति से शहर के गिरिहिंडा चौक पर माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है। वर्ष 1986 में सबसे पहली बार माता की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। तब से लेकर आज तक हर बार नए निखार के साथ पूजा जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव मुकेश कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार माता का पंडाल ताजमहल के स्वरूप में बनाया जाएगा।

    12 से 13 लाख रुपये का बजट

    सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार बड़े बजट के तहत 12 से 13 लाख रुपए खर्च आएगा। जिसमें मूर्ति पर एक लाख, पंडाल पर 7 लाख, लाइटिंग पर 2 लाख , प्रसाद एवं अन्य खर्च 2 से 3 लाख का लक्ष्य रखा गया है।

    माता कि स्थाई प्रतिमा होगी, जबकि विशेष साज सज्जा पर जोड़ दिया गया है। मूर्ति के साथ पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर करेंगे। पूजन के लिए आचार्य प्रिंस पाण्डेय वाराणसी एवं रवि रंजन पांडेय गिरिहिंडा के होंगे।

    पुरातन परंपरा का निर्वहन

    विशालकाय माता की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट होगा, जबकि अन्य साज सज्जा सोने का होगा। वहीं, अन्य माता की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट से लेकर अन्य साज सज्जा चांदी का होगा।

    मां दुर्गा की वैष्णवी पद्धति से पूजा होगी, जबकि जलभरी मिठ्ठी कुआं गिरिहिंडा से की जाएगी, बेलभरनी पुरानी डाक बंगला स्थित खेरी पोखर में होगी और विसर्जन खेरी पोखर में होगी।

    सुरक्षा के पुखा इंतजाम

    पूजन के दौरान सुरक्षा के लिए 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में सक्रिय युवाओं की टोली निरंतर निगरानी में लगे रहेंगे। अष्टमी तिथि से लेकर दशमी तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

    सघन क्षेत्र व मुख्य सड़क होने के नाते इस वर्ष भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी व बड़े वाहनों का परिचालन कच्ची रोड से किया जाएगा। मेला के दौरान छोटे वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिणडा के परिसर में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भागलपुर से दिल्ली और हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, मालदा-पुणे के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस; जानिए पूरी डिटेल

    Durga Puja 2024: आरा के इस गांव में दिखेगा प्रेम मंदिर का मॉडल, दुर्गा पूजा में हर साल से अलग होगी व्यवस्था