बिहार में उपचुनाव से ठीक पहले CPI को लगा बड़ा झटका, एक साथ कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा; देखें लिस्ट
बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इससे पहले सीपीआई के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। शेखपुरा के जिला सहायक मंत्री धर्मराज कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जिला सचिव प्रभात पांडे पर आरोप लगाया कि वे पहाड़ का ठेका लिए हुए हैं और पार्टी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं।
भाकपा की बिहार राज्य परिषद की बैठक
सीपीआईएम का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन 17 को
उधर, नगरनौसा में इसी माह के 17 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन नगरनौसा पंचायत भवन बिगहा में आयोजित किया जाएगा।
इस बात की जानकारी प्रखंड के सचिव विश्वानंद प्रसाद ने देते हुए बताया कि सम्मेलन में तीन वर्षों का लेखा जोखा, सचिव व प्रखंड कार्यकारणी का चुनाव किया जाएगा। बता दे कि इससे 3 वर्ष पूर्व लच्छु बिगहा गांव में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।
तरारी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर अरवल पुलिस भी अलर्ट
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती अरवल जिले में भी पुलिस की तैयारी तेज हो गई है। अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि भोजपुर के समीपवर्ती इलाके को सील कर महुआ बाग पिकेट पर विशेष जांच अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र का लाभ नहीं उठा सके।
इसके लिए विशेष पुलिस बल अरवल सहार पुल के समीप पुलिस पिकेट पर तैनात किए गए हैं। भोजपुर से सटे सभी पिकेट और थानाें को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। अरवल और भोजपुर के थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।
सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाएं। सोन तटीय इलाके में अवैध शराब को लेकर धर पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरवल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है । गत दिनों से सहार थाना परिसर में डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों के पुलिसकर्मियों की बैठक भी की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।