Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरबीघा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 11:31 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शेखपुरा शनिवार को जिला स्थापना दिवस पर भाग लेने को लेकर प्रखंड स्तरीय ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरबीघा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

    शनिवार को जिला स्थापना दिवस पर भाग लेने को लेकर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बरबीघा एसकेआर कालेज मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में आलोक कुमार, सोनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में अभिजीत कुमार, रानी कुमारी, रस्साकशी में चेतन, नीतीश, संतोष, सृष्टि, ब्यूटी, प्रीति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका, आदित्य, सत्यम, चित्रकला में शालिनी, सेजल, राहुल, अभिभाषण में जिया, अविका, साक्षी तथा कबड्डी में धर्मवीर, विकास, उचित, समिता, साधना, लक्ष्मी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सहित अन्य स्कूलों के खेल प्रशिक्षक और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे चेवाड़ा में स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन

    संस,चेवाड़ा

    शनिवार को बीआरसी कार्यालय के द्वारा चेवाड़ा के आजाद मैदान में सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बाबत बीआरसी के सहायक शिक्षक अरुण कांत ने बताया कि आगामी 31 जुलाई को बिहार स्थापना दिवस समारोह को लेकर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच आजाद मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रस्साकशी, दौड़, निबंध, लेखनी, पेंटिग सहित अन्य प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

    --

    चेवाड़ा में खेल प्रतियोगिता के दौरान मारपीट

    संस,चेवाड़ा

    शनिवार को चेवाड़ा के आजाद मैदान में प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक मध्य विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस खेल प्रतियोगिता के दौरान भगदड़ मच गई तथा तथा दो छात्रों के गुट के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान छठीयारा गांव के रामजन्म कुमार जख्मी हो गए। इस बाबत रामजन्म कुमार ने बताया कि भगदड़ के दौरान दो गुटों में मारपीट हो रही थी। इसी बीच किसी छात्र के द्वारा उसके सर पर डंडे से बार कर दिया गया। इससे उसका सर फट गया। शिक्षक के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।