शेखपुरा में गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने की कार्रवाई
शेखपुरा में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कई अवैध निर्माण तोड़े गए और जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग ने भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। पत्रकारों को समाचार संकलन से रोका गया जिसका विरोध हुआ। यह अभियान सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया गया।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। पर्व-त्योहार की भीड़ के बीच मंगलवार को प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान में कई अस्थाई तथा स्थायी निर्माण को ढहाकर गिरा दिया गया तथा कई लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया।
इस अभियान के साथ परिवहन विभाग ने भी सड़क पर जैसे-तैसे बाइक खड़ी करने वालों तथा बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से जुर्माना वसूल किया गया।
यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार,शेखपुरा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ दूसरे पदाधिकारी और कर्मी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को शामिल किया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई का समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों को अनुमंडल पदाधिकारी ने जबरन रोक दिया। अनुमंडल पदाधिकारी की इस मनमानी का स्थानीय पत्रकारों ने विरोध किया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जेसीबी से कई दुकानों के बोर्ड और कर्कट उखाड़ दिए गए। हालांकि एक तरफ से अतिक्रमण हटाकर दल के आगे बढ़ते ही सड़क पर दोबारे बाजार पसरने लगा।
अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई तिरमुहानी से चांदनी चौक,सिनेमा रोड तथा चांदनी चौक से दल्लू चौक कोसुंभा रोड तक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है, ताकि वाहनों के आवागमन तथा पैदल राहगीरों को समस्या नहीं हो। अभी पर्व-त्योहार में आवागमन को सुचारु और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।