Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Heatwave : 46 डिग्री के पार पहुंचा शेखपुरा का तापमान, आंगनबाड़ी सहायिका की लू लगने से मौत

    Updated: Thu, 30 May 2024 11:29 AM (IST)

    Heatwave in Sheikhpura शेखपुरा में लू लगने से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई है। इस बीच यह खबर भी सामने आई है कि गया में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं शेखपुरा में 46 डिग्री के पास तापमान पहुंचा है। बुधवार को यह जानकारी मिली थी कि सरकारी स्कूल में कई बच्चे परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी से बेहोश हो गए थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा जिले में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बुधवार को तापमान 46.2 डिग्री रहा वहीं कई स्कूलों में बच्चे भी बेहोश होकर गिरे। इसी बीच बुधवार को ही आंगनबाड़ी सहायिका भी आंगनबाड़ी में खाना बनाने के दौरान तबीयत बिगड़ी और उसे निजी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जिसके बाद रात्रि में सहायिका की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक सहायिका की पहचान 52 वर्षीय अशोक रजक की पत्नी धनेश्वरी देवी के रूप में की गई। वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम कर रही थी। सहायिका के पुत्र सोहन रजक ने बताया कि बुधवार को खाना बनाने के दौरान उनकी माता की तबीयत बिगड़ गई।

    तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से तबीयत में  सुधर के बाद उन्हें घर वापस लाया गया। इसके बाद, रात में अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और निधन हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि लू लगने से माता की तबीयत बिगड़ गई थी।

    ऐसा है बिहार का तापमान

    बिहार का पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है। राजधानी पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, गया में सबसे अधिक गर्मी है। यहां पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा, शेखपुरा की बात करें तो यहां का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 

    Chirag Paswan : 'उनपर केस चल रहा है...' चिराग ने तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा संकेत; आखिरी चरण से पहले सियासी हलचल तेज

    Harsh Murder Case : छात्र हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में छात्रावासों में छापे, तीन दिन बाद पुलिस लेगी ये एक्शन