Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अमर ज्योति ने लहराया परचम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2016 06:23 PM (IST)

    शेखपुरा। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे जिले का ख्याति प्राप्त अमर ज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    शेखपुरा। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे जिले का ख्याति प्राप्त अमर ज्योति विद्यालय के छात्रों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के लिए विद्यालय के 40 छात्र राष्ट्रीय स्तर के बहुद्देशीय विद्यालयों में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय के निदेशक सियाराम ¨सह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आते ही सफल हुए छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन के बीच खुशी का माहौल कायम हो गया। निदेशक श्री ¨सह ने बताया कि विद्यालय के 40 छात्र एक साथ सफलता हासिल कर जिले नहीं बल्कि राज्य का नाम रोशन किया है। इधर सफल हुए छात्रों में गौतम, अनमोल, मणिशंकर, रविशंकर, शुभम, ¨प्रस, अमन, उत्पलकांत, आलोक राज, राजीव रंजन, ¨प्रस राज, कृष्ण राज, विक्रम कुमार, सोनू, सत्यम आदि लोगों ने बताया कि उसकी दिली इच्छा थी सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने की। जिसे वर्षों से राष्ट्रीय स्तर के बहुद्देशीय विद्यालयों में बच्चों को सफलता दिलाने में ख्याति प्राप्त कर रहे अमर ज्योति पब्लिक स्कूल प्रबंधन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पूरा कर दिखाया है। इधर सफल हुए छात्रों के अभिभावकों में नरेश महतो, अयोध्या यादव, पप्पू ¨सह, रणधीर कुमार, भूषण पासवान आदि लोगों ने भी जागरण को दूरभाष पर संपर्क कर विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया है। विद्यालय के निदेशक सियाराम ¨सह सोमवार को सभी सफल हुए छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों में मदन कुमार, उपेन्द्र शर्मा, शिवबालक ¨सह, रामनन्दन यादव, विद्यानन्द शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें