Bihar News: शेखपुरा में 5000 युवाओं को रोजगार के लिए किया जाएगा तैयार, नीतीश सरकार ने दी गुडन्यूज
बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिला के 840 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दी जाएगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक ने बताया कि सरकार ने जिला को लक्ष्य प्रदान किया है और विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिला के 840 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालों को यह वित्तीय सहायता बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रदान किया जाएगा।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के सहायक प्रबंधक रंजीत भगत ने बताया चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने जिला को लक्ष्य प्रदान किया है।
इस योजना में चार लाख रुपये तक की सहायता विद्यार्थी को उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए दी जाती है। इसी तरह जो युवा इंटर पास करके नौकरी के लिए इधर-उधर घूमते हैं, उन्हें जेब खर्चा के लिए प्रत्येक महीने 1000 रुपये की सहायता 24 महीने तक दी जाती है। यह सहायता फिर वापस नहीं ली जाती है।
सात निश्चय के तहत युवाओं के कौशल विकास के लिए दसवीं पास विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में जिला के 5000 युवाओं को कौशल विकास का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वयं सहायता योजना के तहत 1511 शिक्षित बेरोजगार को सहायता दी जाएगी। इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में डीआरसीसी शिविर लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहा है।
45452 युवाओं को लाभ
सात निश्चय योजना के तहत जिला में अब तक 45452 युवाओं को लाभ प्रदान किया गया है। सहायक प्रबंधक ने बताया लाभ पाने वालों में सबसे अधिक कौशल विकास कार्यक्रम के लाभूक हैं।
35150 युवाओं को कौशल विकास के लिए कंप्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष तक 3827 विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई है। इसी तरह 6475 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता का लाभ प्रदान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।