आरडी कॉलेज की 12 सदस्यीय योगा टीम रवाना
सोमवार को शेखपुरा के आरडी कालेज की योगा टीम तारापुर रवाना की गई। इस 12 सदस्यीय टीम मेन योगा के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर तथा प्रशिक् ...और पढ़ें

शेखपुरा :
सोमवार को शेखपुरा के आरडी कालेज की योगा टीम तारापुर रवाना की गई। इस 12 सदस्यीय टीम मेन योगा के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर तथा प्रशिक्षक को भी भेजा गया है। यह टीम तारापुर मेन होने वाली मुंगेर विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालय योगा चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। टीम में रवीन्द्र कुमार तथा डॉ योगेंद्र कुमार को टीम मैनेजर बनाकर भेजा गया है। इसके अलावे आशीष आर्य को कोच बनाकर भेजा गया है। टीम ने नेहा कुमारी,आरती कुमारी,मिनी कुमारी,सपना कुमारी के साथ अंकित कुमार,शंभू कुमार,अभयदेव,दीपक कुमार,विकास कुमार,लालू कुमार को शामिल किया गया है। सोमवार को कालेज के प्रिसिपल डॉ दिवाकर कुमार के साथ अन्य प्राध्यापकों शशि पांडे,नवलता तथा क्रीडा परिषद के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इन लोगों ने टीम को शुभकामना देकर रवाना किया। संगठन विस्तार को रालोसपा की बैठक
जागरण संवाददाता शेखपुरा
जिला में पार्टी के संगठन को विस्तार देने के लिए सोमवार को रालोसपा की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने की। बैठक में शेखपुरा जिला के प्रभारी कामरान भी शामिल हुए। बैठक में फजल इमाम मलिक,इंजीनियर रोशन राजा,विपिन चौरसिया,पप्पू राज,रवींद्र कुशवाहा,प्रेम कुमार गुप्ता,अमीर कुमार,श्याम सुंदर कुशवाहा,पंपुल सिंह,खालिद इमाम,अनीश धारी,राम प्रसाद दास,महेंद्र धारी,आदि प्रमुख नेता-कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रेम गुप्ता ने बताया जिला के दोनों विधान सभा के 80 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर संगठन खड़ा करने की योजना की समीक्षा की गई। इसमें काम में तेजी लाने का निर्णय गया। बैठक में इस बात पर •ाोर दिया गया जिस विधान सभा के 80 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पार्टी की कमेटी गठित होगी वहीं से पार्टी विधान सभा का चुनाव लड़ेगी। अगले साल होने वाले विधान सभा एक चुनाव के लिए जिला के दोनों विधान सभा सीटों को टारगेट पर रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।