तीन हजार पर निरोधात्मक कार्रवाई, 905 ने भरे बांड
जागरण संवाददाता, शेखपुरा : लोस चुनाव को शातिपूर्ण तथा भयमुक्त संपन्न कराने के लिए अबतक तीन हजार से ज्यादा लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। साथ ही 905 लोगों ने बांड पत्र भरवाया गया है। इस बाबत डीएम ने बताया कि जिला में दस अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए मुक्कमल प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है ताकि कोई वोटरों को निष्पक्ष मतदान से प्रभावित नहीं कर सकें। डीएम ने बताया कि इस भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए जिला में दबंग तथा दागी चरित्र के 33 सौ लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा ज्यादा बदमाश तथा खतरनाक किस्म के तेरह लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है। इन तेरह लोगों में से ग्यारह लोगों को थाना बदर करने की कार्रवाई करते हुए उन्हें दूसरे थानों पर हाजिरी की धारा 12 के तहत गिरफ्तार करके जेल में बंद किया गया है।
डीएम ने बताया कि दागी चरित्र तथा दबंग लोगों की पहचान बूथ स्तर पर की जा रही है। इसके लिए सेक्टर अफसरों पुलिस अफसरों तथा बीएलओ तथा जो लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि मतदान के लिए बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को वोटर पर्ची भी उपलब्ध करा रहे हैं। मतदान के दिन 10 अप्रैल को भी बीएलओ बूथों पर पर्ची वितरण का काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।