Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलाव, सालाद गायब, आलू-भात पर बज रहा शंख

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2013 08:52 PM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, शेखपुरा : छपरा में तेइस बच्चों की जान जाने के बाद भी अधिकांश सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों ने अपनी चाल नहीं सुधारी है। सरकार तथा हाकिमों से बेखौफ ऐसे हेडमास्टर अभी भी निर्धारित मीनू तक का पालन नहीं कर रहे हैं। निर्धारित मीनू का पालन देखने के लिए इस संवाददाता ने आधा दर्जन सरकारी स्कूलों का जायजा लिया तो एक को छोड़कर सभी स्कूलों में निर्धारित मीनू की धज्जियां उड़ते देखा गया। सरकार द्वारा निर्धारित मीनू के तहत शुक्रवार को बच्चों को एमडीएम में पुलाव, चना का छोला तथा सालाद मिलना है। मगर स्कूलों में कहीं आलू-भात तो कहीं भात के साथ आलू-चना की सब्जी परोसी गयी। खोरमपुर मध्य विद्यालय में एक सौ बच्चों को भात के साथ जो सब्जी खिलायी गयी, वह सब्जी मात्र एक किलो आलू तथा आधा किलो चना का बनाया गया था। यहां रसोईया ने बताया कि हेडमास्टर साहब इतना में ही पूरा करने को कहते हैं। मीनू परखने के लिए शुक्रवार को पुरैना, खोरमपुर, पथरैटा के अलावा सुरदासपुर, भिखमपुर तथा गव्य स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इसमें मात्र भिखनपुर ने पुलाव पाया गया। स्कूलों के बच्चों ने बताया कि सालाद तो आजतक चखा ही नहीं। पुरैना में सिर्फ आलू-भात खोरमपुर में आलू-चलना की सब्जी के साथ भात, पथरैटा में भी आलू-चना की सब्जी के साथ भात परोसा गया। सुरदासपुर में भात के साथ मटर का छोला बच्चों को खिलाया गया। इधर गवय में पुलाव की बजाय भात तथा छोला खिलाया गया। इसी कड़ी में बादशाहपुर मिडिल स्कूल में पुलाव-छोला खिलाया गया मगर बच्चों की शिकायत मात्र एक कलछुल दिया जाता है। दोबारे मांगने पर सर मारते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर