शेखपुरा बसाने वाले बाबा मखदुम का सालाना उर्स आज से
जागरण प्रतिनिधि, शेखपुरा : महान सूफी संत हजरत मखदुम साहेब का सालाना उर्स आज से शुरू होगा। यह उर्स शुक्रवार तथा शनिवार को दो दिनों तक मनाया जायेगा। उर्स मेला के लिए विधिवत कमेटी बनायी गयी है। रोटेरियन तथा जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता शाहीन मुमताज को कमेटी का सदर बनाया गया है। मुमताज ने बताया कि हजरत मखदुम शाह शोएब रहमतुल्लाह का यह 609वां सालाना उर्स है। उर्स मेला के लिए शहर के बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदुम के मजार को सजाया संवारा गया है। पिछले तीन दिनों से मजार तथा पूरे परिसर को साफ सुथरा किया जा रहा है। इधर उर्स मेला में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम से ही जायरीनों का आना शुरू हो गया है। कोलकाता, आसनसोल, धनवाद, पटना सिटी आदि जगहों से जायरीन आते हैं। बाबा मखदुम साहेब को शेखपुरा को बसाने वाला माना जाता है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि बाबा मखदुम साहेब ने आज से करीब साढ़े छह सौ साल पहले शेखपुरा बाजार से सटे अभी के मौजूद कमासी गांव में आकर अपना डेरा डाला था। तब शेखपुरा पूरी तरह से झाड़-जंगल था। कमासी में भी रुककर मखदुम साहेब ने आपसी सौहार्द तथा भाईचारा का संदेश फैलाया। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि उर्स मेला के दौरान शुक्रवार तथा शनिवार को लंगर की भी व्यवस्था की गयी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।