Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 12:35 AM (IST)

    शिवहर। जिले में बाल विवाह और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों का सामूहिक सहयोग से खात्मा कि

    Hero Image
    बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

    शिवहर। जिले में बाल विवाह और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों का सामूहिक सहयोग से खात्मा किया जाएगा। दहेज लेने और बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाज कल्याण विभाग, एक्शन एड और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित दहेज और बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत गठित जिला कार्यबल की समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीडीसी कार्यालय कक्ष में डीडीसी विशाल आज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसके लिए जन जागरूकता अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया। डीडीसी ने दहेज व बाल विवाह को सामाजिक कुरीति करार देते हुए इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान कहा कि इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। साथ ही अधिकारी और आम जनता को मिलकर साझा प्रयास करना होगा। उन्होंने हर हाल में बाल विवाह की घटनाओं को रोकने, इसके लिए आपसी समन्वय के साथ सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही। कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह की घटना को बढ़ावा देता है या बाल विवाह कराने कराने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रावधान के अनुसार कठोर करवाई की जाएगी। उन्होंने किसी भी बाल विवाह की सूचना ससमय देने का निर्देश दिया। ताकि ससमय आवश्यक कार्रवाई किया जा सके। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सह संयोजक रजनी कांत ओझा ने अभियान की पृष्ठभूमि के साथ बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। मौके पर उपस्थित एक्शन एड और अभियान के जिला समन्वयक शिव शंकर पाठक ने अभियान के तहत अब तक जिला में किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीईओ डॉ. ओम प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,विनीत कुमार, हेल्पलाइन की पीएम रानी कुमारी समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें