Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jan 2019 11:06 PM (IST)

    शिवहर। देश नेतृत्व के आह्वान पर टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) जिला इकाई ने अपनी विभिन्न माँगों के समर्थन में डीईओ कार्यालय के समक ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

    शिवहर। देश नेतृत्व के आह्वान पर टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) जिला इकाई ने अपनी विभिन्न माँगों के समर्थन में डीईओ कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं जिलाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने 12 सूत्री माँग-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा। जिसमें जिलाधिकारी प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री बिहार से मांगों को यथाशीघ्र मान लेने का आग्रह किया गया है। वहीं एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों की सत्रांत परीक्षा फरवरी 19 में लेकर 31 मार्च 19 से पूर्व रिजल्ट प्रकाशन के लिए भी डीएम के माध्यम से एनआईओएस निदेशक नोएडा (यूपी) के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों के 12 सूत्री मांँगों में प्रशिक्षु शिक्षकों की यथाशीघ्र परीक्षा आयोजित करने, 31 मार्च 19 से पूर्व रिजल्ट घोषित करने, डीएलएड परीक्षा18 में अनुत्तीर्ण शिक्षकों की उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करने, प्रशिक्षित शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान निर्धारण करने, स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षकों का एचएम ग्रेड में प्रोन्नति करने, वरीयता सुनिश्चित कर विद्यालय का प्रभार सौपने एवं एमडीएम रसोईया की हड़ताल खत्म करवाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। शामिल थी। मौके पर जिला महासचिव रवीन्द्रनाथ सुमन, संतोष कुमार, रंजीत ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, बबलू कुमार, श्री भगवान पंडित, सुनील ¨सह, सुनील कुमार एवं शशि प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें