Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध की सुख, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 11:43 PM (IST)

    शिवहर। भाई-बहन की अटूट प्रेम और स्नेह का महापर्व रक्षा बंधन रविवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध की सुख, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना

    शिवहर। भाई-बहन की अटूट प्रेम और स्नेह का महापर्व रक्षा बंधन रविवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की सुख, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। साथ ही मंगल टीका कर भाईयों की आरती उतारी। साथ ही मिठाई खिलाया। भाईयों ने भी बहनों को उपहार दिया। रक्षा बंधन को लेकर इलाके में जबरदस्त उत्साह दिखा। खासकर छोटी बच्चियों में उत्साह के कई रंग दिखे। अहले सुबह से देर शाम तक राखी बांधने और बंधवाने का दौर जारी रहा। परदेस से भाई अपने घर लौटते रहे और राखी बंधवाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    पुलिस अधिकारियों को भी बांधी गई राखी:::

    शिवहर : रक्षा बंधन के अवसर पर जिले की सुरक्षा की कमान थमने वाले पुलिस कर्मी और अधिकारियों को भी राखी बांधी गई। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने नगर थाना व पिपराही थाना समेत विभिन्न थानों व पुलिस लाइन में पहुंचकर पुलिस अधिकारी और कर्मियों को राखी बांधी। उधर, विभिन्न स्कूली छात्राओं ने पुलिस अधिकारी, कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को राखी बांध जहां बहन की कमी नहीं खलने दी, वहीं उनकी लंबी उम्र की कामना की।

    -----------------------------------------------------------

    पिपराही में भी मना रक्षा बंधन का त्योहार ::

    पिपराही, संस : रविवार को पिपराही प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। अलसुबह से ही बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर मंदिरों में भी पूजन, अर्चन और दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ रही। जबकि, बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ रही।

    ---------------------------------

    पुरनहिया में भी दिखा उत्साह:::

    पुरनहिया, संस :प्रखंड के बसंतपट्टी चौक, अशोगी व पुरनहिया समेत विभिन्न इलाकों में रक्षा बंधन का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। साथ ही उनकी समृद्धि की कामना की। इस दौरान इलाके में मिठाइयों और गिफ्ट की जमकर बिक्री हुई।

    ----------------------------------------

    बाजारों में रही जबरदस्त भीड़ ::

    डुमरी कटसरी, संस : इलाके में परंपरागत तरीके से रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। मिठाई और गिपट की भी जमकर बिक्री हुई। उधर, सावन पूर्णिमा पर मंदिरों में पूजन-अर्चन को लेकर कतार दिखी।

    ---------------------------

    तरियानी में भी मना रक्षा बंधन का पर्व

    तरियानी, संस: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बधन का पर्व रविवार को संपूर्ण प्रखंड में शांति और सदभाव के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधा। भाईयों ने भी बहनों को उपहार दिया।