Bihar News: घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, गैंगवार में हत्या का शक
शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें रणधीर झा की मौत हो गई और वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा जख्मी हो गए। घटना दोस्तियां वार्ड आठ में हुई जहाँ बाइक सवार बदमाशों ने रणधीर को निशाना बनाया। पुलिस जाँच कर रही है और बदमाशों की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

जागरण संवाददाता, शिवहर। जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां वार्ड आठ में अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
मृतक की पहचान दोस्तियां गांव निवासी देवनारायण ठाकुर के पुत्र रणधीर झा उर्फ गुड्डू ठाकुर (32 ) के रूप में की गई है। जबकि जख्मी दोस्तियां वार्ड आठ के वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
सूचना के बाद एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया गया है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश गुड्डू ठाकुर के घर पहुंचे और आवाज दी। जैसे ही वह घर से बाहर निकला, बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी क्रम में वहां से गुजर रहे लालकृष्ण झा को भी गोली लग गई। शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
कुछ देर तक गांव में सन्नाटा पसरा रहा। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले गए। लेकिन रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में आक्रोश है। दहशत की वजह से कोई कुछ भी बताते से परहेज कर रहा हैं। बताते चले कि दोस्तियां गांव के जिस वार्ड आठ में यह वारदात हुई है वह पूर्व नक्सली नेता गौरीशंकर झा और संतोष झा का गांव है। ऐसे में लोग इसे गैंगवार बता रहे हैं।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग में दो लोग जख्मी हुए है। इनमें एक की मौत हो गई है। दूसरे का इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि वारदात की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।