Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR के बाद बिहार में इस जिले में घटा लिंगानुपात, अभियान चलाकर दर्ज किए जाएंगे नवविवाहिताओं के नाम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    शिवहर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी है जिसमें मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। लिंगानुपात में गिरावट चिंता का विषय है जिसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में एसआईआर कार्यों की जानकारी दी और जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया।

    Hero Image
    अभियान चलाकर नवविवाहिताओं का नाम किया जाएगा मतदाता सूची में दर्ज

    जागरण संवाददाता, शिवहर। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है। इसके तहत जहां बड़ी संख्या में मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम हटाया गया है वहीं एसआईआर के खिलाफ दावा व आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। इसके तहत अब तक कुल 8,184 प्रपत्र प्राप्त किए गए है। इनमें प्रपत्र छह के तहत 5600, प्रपत्र सात के तहत 530 प्रपत्र आठ के तहत 2054 फार्म प्राप्त किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में महिला लिंगानुपात में आई गिरावट प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। लिंगानुपात 906 से घटकर 874 रह गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर को निर्देश दिया गया कि 18 से 19 आयु वर्ग के वोटरों का निर्वाचक सूची में अनिवार्य पंजीकरण कराए।

    साथ ही नवविवाहिताओं के निबंधन हेतु दस्तावेज प्राप्ति में बीएलओ काे सहयोग करें। साथ ही उनका निर्वाचक सूची में पंजीकरण सुनिश्चित कराए। इसकी जानकारी समाहरणालय में राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने दी।

    जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर के तहत चल रहे कार्यों व उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बताया कि 25 सितंबर तक एसआइआर के विरुद्ध दावा आपत्ति प्राप्त कर उसका निष्पादन किया जाना है।

    आयोग ने दस्तावेज के रूप में आधार को मान्यता दी है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले वैसे वोटर जिनका नाम सूची से हटाया गया है, की सूची सभी मतदान केंद्रों, सभी प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय एवं जिले वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की गई है।

    निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त दावा एवं आपत्ति से संबंधित नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। दावा एवं आपत्ति अवधि में प्राप्त हो रहे प्रारूप- छह एवं प्रारूप- आठ की समेकित सूची क्रमश: 9, 10, 11, 11 क एवं 11 ख मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है।

    बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में 32 वोटर अवेयरनेस फोरम, प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला एवं माध्यमिक विद्यालयों में 12 व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 14 निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन किया गया है।

    जिसके माध्यम से छूटे हुए वोटरों का पंजीकरण एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप गतिविधियों संचालित की जाएगी। वहीं वोटरों को मतदान पूर्व ईवीएम-वीवीपैट संचालन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए शिवहर विधानसभा क्षेत्र के सभी 199 मतदान केंद्र भवनों पर भ्रमण व प्रदर्शन हेतु मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाया जा रहा है।

    जबकि अनुमंडल कार्यालय, शिवहर में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर पूर्व से संचालित है। मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा शिवहर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की गई।