Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीचर या शैतान! बच्चे से गलती से लगी चप्पल तो पीटते-पीटते तोड़ दिए दो डंडे, छात्र की हालत गंभीर, जेल में शिक्षक

    By Neeraj KumarEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 05:59 PM (IST)

    Bihar Crime News शिवहर में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को निर्दयता से पीटा। घटना की बाबत मेसौढा वार्ड दस निवासी छात्र अनमोल कुमार के पिता रामबाबू चौधरी ने एससी-एसटी थाने में गांव के ही वार्ड-9 निवासी शिक्षक मोहम्‍मद मैरूद्दीन अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने गुरुवार को शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    शिवहर में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को निर्दयता से पीटा।

    जागरण संवाददाता, शिवहर : पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र की बेहद बेरहमी से पीटा। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने तब तक छात्र को पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक ने छात्र को 60 से ज्यादा बार डंडे से मारे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, बच्‍चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    घटना की बाबत मेसौढा वार्ड दस निवासी छात्र अनमोल कुमार के पिता रामबाबू चौधरी ने एससी-एसटी थाने में गांव के ही वार्ड-9 निवासी शिक्षक मोहम्‍मद मैरूद्दीन अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने गुरुवार को शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद बच्चे के पिता पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।

    गलती से शिक्षक को लग गई थी चप्पल

    प्राथमिकी के मुताबिक, मेसौढा वार्ड-10 निवासी रामबाबू चौधरी के 12 साल का बेटा अनमोल कुमार मध्य विद्यालय मेसौढा में चौथी कक्षा का छात्र है। दो दिन पहले स्कूल के एक बच्चे के साथ उसकी मारपीट हो गई। इस दौरान, अनमोल ने उक्त बच्चे पर चप्पल फेंकी, जो स्कूल के शिक्षक मैरूद्दीन अंसारी को जा लगी।

    पीटते-पीटते तोड़ दिए दो डंडे

    इससे नाराज शिक्षक ने निर्दयता से बच्चे की पिटाई कर दी। अंसारी ने बच्चे को पीटते-पीटते दो डंडे तोड़ दिए। 60 से अधिक बार प्रहार कर बच्‍चे को जख्मी कर दिया। शिक्षक ने पीटते वक्त जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और गाली-गलौज की।

    स्कूली बच्चों की सूचना पर रामबाबू चौधरी जब स्कूल पहुंचे तो बेटे को बेहोश पाया। आनन-फानन बच्चे को पिपराही पीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर वहां से बच्चे को रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे लेकर कहीं अन्यत्र चले गए।

    एससी एसटी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्वजन बच्चे का इलाज कराने अन्यत्र चले गए हैं। केस वापस करने के लिए दबाव बनाने की जानकारी नहीं है।

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बच्चे की पिटाई की जानकारी मिली है। मामला गंभीर है। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।