CM के एलान के बाद भी कटैया बांध से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क का नहीं हुआ निर्माण, DM ने लिया संज्ञान
चुनाव के समय सरकारें घोषणाएं करती हैं पर बाद में भूल जाती हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2023 में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करते हुए कटैया बांध से कॉलेज तक सड़क बनाने का वादा किया था। करोड़ों की लागत से बनने वाली यह सड़क आज जर्जर हालत में है। जिला पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
संवाद सहयोगी, पिपराही। चुनाव के समय आते ही सरकार के द्वारा बड़े घोषणा किए जाते हैं फिर चुनाव खत्म होते ही सब कहानी खत्म हो जाता है।
6 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पिपराही प्रखंड के विशनपुर छतौना गांव में 81 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सात एकड़ 52 डिसमिल भू-भाग में फैले इंजीनियरिंग कॉलेज का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कटैया बांध से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क निर्माण का घोषणा किया गया था। कटैया बांध से लेकर पकरी मोड़ तक 2.90 किमी. इंजीनियरिंग कॉलेज 5.700 किमी. सड़क निर्माण कार्य का घोषणा किया गया था।
जगह-जगह उखड़ गई सड़क
सड़क का निर्माण करोड़ों रुपए लागत से किया जाना है। परंतु फिर भी ठंडे बस्ते में पड़ गया। बांध पर जगह-जगह से सड़क उखड़ गई और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। सड़क मार्ग में स्थिति दयनीय हो गई है।
अब यह सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैंत्रेय के द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, शिवहर के पत्रांक-1272, दिनांक- 30.07.2025 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कटैया बांध से पकड़ी मोड़ बागमती तटबंध पर पथ निर्माण (लंबाई 2.90 किमी.) हेतु अनापति प्रमाण-पत्र की मांग कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी से किया गया था।
मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के अनुपालन में उक्त पथ के निर्माण हेतु स्वीकृति शीर्ष नाबार्ड योजना अन्तर्गत कंस्ट्रक्शन ऑफ एप्रोच रोड ऑफ शिवहर कॉलेज पथ (लंबाई 5.700 किमी.) प्राप्त है, जिसका निविदा की प्रकिया पुरी कर एकरारनामा कर लिया गया है।
कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी के पत्रांक-1095, दिनांक 30.07.2025 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कटैया बांध से पकड़ी मोड़ बागमती बांध पर सड़क निर्माण हेतु विभागीय पत्रांक-2295, दिनांक-18.05.2023 द्वारा पथ निर्माण विभाग, शिवहर को सड़क निर्माण हेतु एनओसी निर्गत किया गया है, परंतु पथ निर्माण विभाग द्वारा उक्त कार्य को कियान्वित नहीं किया जा रहा है।
उक्त पथ के निर्माण हेतु ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, शिवहर द्वारा निविदा आमंत्रित कर एकरारनामा कर लिया गया है। पूर्व से निर्गत एनओसी के आलोक में वर्तमान एचएफएल एवं रूपांतरित सेक्शन के अनुरूप उच्चीकरण करते हुए तटबंध पर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा सकता है।
उपरोक्त दोनों प्रमंडल के प्रतिवेदन के आलोक में जनहित में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, शिवहर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कटैया बांध से पकड़ी मोड़ बागमती तटबंध पर जल संसाधन विभाग से प्राप्त अनापति प्रमाण-पत्र के आलोक में सड़क निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।