Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:01 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक का शुभारंभ किया और 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। शिवहर में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। जिलाधिकारी ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया जो कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करेगी और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।
जागरण संवाददाता, शिवहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक का शुभारंभ किया। वहीं, रिमोट के माध्यम से जीविका के बैंक को 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी भी शामिल थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वर्चुअल कार्यक्रम को देखने के लिए शिवहर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी नगर भवन में जीविका दीदियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इसके अलावा, जिले में प्रखंड मुख्यालय, संकुल स्तरीय संघों सहित 90 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को इस ऐतिहासिक शुभारंभ पर बधाई दी और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा में एक नई इबारत लिखेगा और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर और मजबूत कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। शिवहर जिले में जीविका दीदियों का उत्साह एवं सहभागिता यह दर्शाता है कि यह पहल उन्हें आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सहकारी संस्था जीविका से जुड़ी महिलाओं को कम ब्याज दर पर आसान वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है। जीविका के सभी पंजीकृत कलस्टर स्तर के फेडरेशन इसके सदस्य होंगे। इस योजना के लिए बिहार और केंद्र सरकार दोनों द्वारा फंडिंग की जाएगी। बीते वर्षों में जीविका की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उद्यमी बनकर गांवों में छोटे व्यवसाय और उत्पादक कंपनियां स्थापित कर चुकी है।
हालांकि, कई महिलाएं माइक्रो फाइनेंस संस्थानों पर निर्भर थी जो 18 से 24 प्रतिशत तक उच्च ब्याज दर वसूलते थे। जीविका को-ऑपरेटिव बैंक कम ब्याज दर पर ऋण पर उपलब्ध कराएगी और माइक्रो फाइनेंस पर निर्भरता कम करेगी। यह पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित होगी। लेनदेन की प्रक्रिया तेज गति से व पारदर्शी होगी। इसके लिए टैबलेट दिए जा रहे हैं। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, अपर समाहर्ता मेधावी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार, जीविका के गुलाम कौसर, ओसामा हसन, अनिल कुमार, दीपक कुमार, नैन्शी, राजेश कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव के अलावा जीविका दीदियां मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।