Bihar News: शिवहर में जल्द बनेगा नया बस अड्डा, सफर होगा आसान और जाम से मिलेगी राहत
शिवहर जिले में दशकों पुरानी बस पड़ाव की मांग पूरी होने जा रही है। अगस्त में यह जनता को समर्पित होगा जिससे सफर आसान होगा और जाम से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। भूमि के अभाव में योजना अटकी थी जिसे अब स्वीकृति मिली है। बस स्टैंड का नामकरण भूमिधर कमलेश्वरी नंदन सिंह के नाम पर होगा।

जागरण संवाददाता, शिवहर। जिलेवासियों की दशकों पुरानी बस पड़ाव निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। अगस्त माह में यह बस पड़ाव आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ लोगों के जीवन में गति आएगी बल्कि सफर भी आसान होगा।
वहीं शहर की सड़कों पर वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान होगा। बस पड़ाव के निर्माण के बाद लोग राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में आवागमन कर सकेंगे। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को शहर में नवनिर्मित बस पड़ाव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस पड़ाव के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। साथ ही नवनिर्मित बस पड़ाव परिसर में शेष बचे ढलाई कार्य, रंगाई-पुताई कार्य, लाइटिंग कार्य, पेयजल व शौचालय आदि को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी मौजूद थे। शिवहर का इलाका बस पड़ाव से अनभिज्ञ था। शहर में कहीं भी बस पड़ाव जैसी व्यवस्था नहीं थी। यही वजह है कि बस समेत अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। ऐसे में शहर में जाम लग जाता है।
सरकार ने बस स्टैंड की स्थापना के लिए कई बार राशि उपलब्ध कराई। लेकिन जमीन के अभाव में राशि वापस लौटती रही। बाद में नगर सभापति राजन नंदन सिंह की पहल पर रसीदपुर में जमीन उपलब्ध कराई गई। इसके बाद नगर विकास विभाग ने बस स्टैंड निर्माण की स्वीकृति देते हुए तीन करोड़ 68 लाख रुपये आवंटित किए। 13 दिसंबर 2023 को सीएम नीतीश कुमार शिवहर पहुंचे और इसका शिलान्यास किया।
नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने उद्घाटन के समय सीएम के समक्ष बस स्टैंड का नामकरण भूमिधर कमलेश्वरी नंदन सिंह के नाम पर करने की मांग की थी। जिसे सरकार ने 30 जून को मंजूरी दे दी। वर्तमान में बस स्टैंड के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं साज-सज्जा पर काम चल रहा है। इस बस स्टैंड का संचालन शुरू होने से लाखों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।